12 हजार 774 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
भागलपुर : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिले के 42 केंद्रों पर की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा प्रथम पाली 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में 2 से शाम 4 बजे तक चली. दोनों पाली मिला कर कुल 19 हजार 770 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 12 हजार 774 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण व कदाचार मुक्त हुआ. दोनों पाली मिला कर 32 हजार 544 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन सभी केंद्रों पर 45-55 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित थे. प्रथम पाली में सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा में प्रवेश करने के लिए चार परीक्षार्थी दंडाधिकारी से उलझ पढ़े. कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया.
समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया. दंडाधिकारी अवेधश कुमार ने बताया कि परीक्षा का निर्धारित समय 10 बजे का था. दो से चार परीक्षार्थी आधा घंटा विलंब से केंद्र पर पहुंचे. परीक्षा में बैठने के लिए हंगामा करने लगे. जबकि कर्मचारी चयन आयोग का निर्देश है कि निर्धारित समय के अंदर ही आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के दिया जायेगा. इसके अलावा कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी अपने साथ आइडी पहचान पत्र नहीं लाये थे.