दुखद. कहलगांव के आमापुर त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर हुआ हादसा
Advertisement
ट्रक के धक्के से छात्रा की मौत, जाम
दुखद. कहलगांव के आमापुर त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर हुआ हादसा आमापुर त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर बुधवार को ट्रक के धक्के से स्थानीय निवासी गोपाल मंडल की पुत्री दसवीं कक्षा की छात्रा रिंकू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते […]
आमापुर त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर बुधवार को ट्रक के धक्के से स्थानीय निवासी गोपाल मंडल की पुत्री दसवीं कक्षा की छात्रा रिंकू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
कहलगांव : छात्रा की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने दोपहर बाद करीब दो बजे बांस-बल्ला लगाकर एनएच 80 जाम कर दिया. लोग छात्रा का शव लाने और उसके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. बीडीओ रज्जन लाल निगम व कहलगांव के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था.
साढ़े चार घंटे बाद टूटा जाम : बाद में बीडीओ व थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ कुछ लोगों के सहयोग से शाम 6:30 बजे भीड़ और बांस-बल्ला हटाया. इसके बाद वनवे के माध्यम से जाम में फंसे ट्रकों को निकाला गया. बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
रिंकू (15) बालिका उच्च विद्यालय, भोलसर में दसवीं कक्षा की छात्रा थी. दिन के लगभग लगभग 11 बजे वह एकचारी से ट्यूशन पढ़कर अपनी साइकिल से घर आ रही थी. उसके घर के पास ही भागलपुर की ओर से तेजी से आ रहे एक दस चक्का वाले ट्रक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसकी कमर टूट गयी और दोनों पैर भी जख्मी हो गये.
उसके पिता व परिजन उसे लेकर कहलगांव स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने स्लाइन व दो वायल डेक्सोना चढ़ाने के बाद एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल पहुंचने पर वहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया.
रिंकू दो भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. उसकी मौत से माता-पिता, भाई-बहन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है.
भूख से छटपटा रहे थे जाम में फंसे स्कूली बच्चे : जाम में निजी स्कूलों के वाहन भी फंस गये. छोटे-छोटे बच्चे भूख से छटपटा रहे थे. करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों व प्रशासन ने स्कूली वाहनों को जाम से बाहर निकाला.
बालिका उवि, भोलसर में दसवीं में पढ़ती थी रिंकू
ट्यूशन पढ़ कर एकचारी से लौट रही थी घर
घर के पास हो गयी हादसे की शिकार
जाम करते लोग व इनसेट में रिंकू. फोटो। प्रभात खबर
हादसे के बाद ट्रक चालक गंगा में कूदा, ग्रामीणों ने बाहर निकाला
हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भागते हुए पास ही गंगा में कूद गया. ग्रामीणों ने उसे गंगा से बाहर निकाला. इसके बाद कहलगांव थाना अध्यक्ष को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर चालक को ग्रामीणों के कब्जे से ट्रक चालक को मुक्त कराया और उसे अपने साथ थाना ले गयी. बताया जाता है कि लोगों के आक्रोश से बचाने के लिए उसे पुलिस ने किसी अज्ञात जगह पर रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement