सुलतानगंज : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान काम के लिए समान वेतन, सातवां वेतनमान, सेवा शर्त का प्रकाशन आदि मांगों को लेकर प्रखंड के उच्च विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. संघ के प्रखंड सचिव चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि 11 से 20 जनवरी तक काला बिल्ला […]
सुलतानगंज : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान काम के लिए समान वेतन, सातवां वेतनमान, सेवा शर्त का प्रकाशन आदि मांगों को लेकर प्रखंड के उच्च विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. संघ के प्रखंड सचिव चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि 11 से 20 जनवरी तक काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया जायेगा. वहीं अकबरनगर में भी सदर अनुमंडल सचिव डॉ रविशंकर ने कहा कि काला बिल्ला लगा कर शिक्षक, कर्मचारी कार्य करेंगे.
कई उच्च विद्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन का जायजा लिया गया.
जगदीशपुर . सातवें वेतन आयोग का लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी बांह पर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रेवती रमण मिश्रा ने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन कर रही है, जिसमें समान काम के लिए समान वेतन लागू करने का आदेश दिया गया है. शिक्षकों ने कहा कि अगर नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.