भागलपुर : भागलपुर नगर निगम में मेयर का चुनाव पार्षद के चुनाव की तरह आम जनता के वोट देकर चुनेे जाने के बयान से एक बार फिर निगम की राजनीति में खलबली से मच गयी है. दो दिन पहले फेसबुक पर मेयर का पद सामान्य होने की खबर वायरल हो गयी थी. इस बयान के बाद कई और मायने निकाले जा रहे हैं.
मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि कई राज्यों की तरह मेयर चुनाव की प्रक्रिया सीधे हो. पार्षद की तरह जनता ही मेयर का चुनाव करें. इसको लेकर मेयर दीपक भुवानिया ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. मेयर ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में नगरपालिका अधिनियम 2007 के अनुरूप पार्षद के चुनाव के बाद पार्षदों द्वारा ही मेयर के चुनाव की प्रक्रिया पहले से निर्धारित है. सीएम को लिखे पत्र में मेयर ने कहा है कि पार्षदों द्वारा मेयर के चुनाव के बाद हमेशा यह भय बना रहा है
कि कब असंतुष्ट पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया अपना ली जायेगी. यह पत्र मेयर ने जून में भी भेजा था. श्री भुवानिया ने कहा कि मेयर का चुनाव पार्षदों की तरह जनता के सीधे वोट से होने पर मेयर जनता से जुड़ी योजना का क्रियान्वयन आसानी से कर सकते हैं.