खरीक/नवगछिया : खरीक व बिहपुर थाना के सीमांत क्षेत्र बेलोरा दियारा के डुम्मर बहियार में सोमवार को अल सुबह चार बजे हुए गैंगवार में खरीक थाना क्षेत्र के बगरी गांव के अपराधी बुल्लन यादव (45) मारा गया. अपराधियों ने बुल्लन को कनपटी में दो गोली मारी है. बुल्लन का चेहरा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है. सोमवार को दोपहर सूचना मिलने के बाद झंडापुर ओपी पुलिस और खरीक थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. देर रात शव को नवगछिया लाने का प्रयास किया जा रहा था.
Advertisement
गैंगवार में मारा गया बुल्लन
खरीक/नवगछिया : खरीक व बिहपुर थाना के सीमांत क्षेत्र बेलोरा दियारा के डुम्मर बहियार में सोमवार को अल सुबह चार बजे हुए गैंगवार में खरीक थाना क्षेत्र के बगरी गांव के अपराधी बुल्लन यादव (45) मारा गया. अपराधियों ने बुल्लन को कनपटी में दो गोली मारी है. बुल्लन का चेहरा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो […]
फसल कब्जा करने की लगी थी होड़ : परिजनों के अनुसार शनिवार की शाम बुल्लन अपने साथियों के साथ बेलोरा बहियार गया था. बेलोरा बहियार व करेलिया बहियार में करीब 50 एकड़ से अधिक जमीन पर बुल्लन खेती करता था.
खेत में कलाई और खेसारी की फसल लगी थी. फसल कब्जा करने के लिए अपराधियों में होड़ लगी थी. फसल पर कब्जे को लेकर ही बुल्लन और उसके विरोधी गुटों के बीच गैंगवार हुई, जिसमें बुल्लन मारा गया. बुल्लन के पास रहे तीन रायफल व एक दोनाली बंदूक भी अपराधियों ने लूट लिये.
घटनास्थल पर पहुंचे खरीक के थानाध्यक्ष जेपी सिंह और झंडापुर ओपी के थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने मामले की तहकीकात की है. देर रात बुल्लन का शव नवगछिया लाया गया. पूर्णिया में रह रही बुल्लन की पत्नी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी को भी सूचना दे दी गयी है.
गैंगवार में मारा…
बुल्लन का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास : बुल्लन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. करीब 25 वर्ष से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय था. 2011 के पंचायत चुनाव में जब बुल्लन की पत्नी पूनम देवी बगरी गांव से पंचायत समिति सदस्य पद से निर्वाचित हुई तो कयास लगाया जा रहा था कि बुल्लन अब मुख्य धारा से जुड़ जायेगा. पत्नी के जनप्रतिनिधि बनने के बाद भी बुल्लन अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा. खरीक, बिहपुर, झंडापुर, चौसा, फुलौत और कदवा ओपी के करीब दो दर्जन से अधिक जघन्य मामलों में बुल्लन यादव आरोपित रहा है. 2008 में बगरी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया था. उक्त हथियार बुल्लन के ही थे. उस समय बुल्लन पुलिस से बच कर निकलने में कामयाब रहा था. 2006 में खरीक के तेलघी के चर्चित सुजय अपहरणकांड में भी बुल्लन आरोपित था. इस मामले में बुल्लन को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था. बुल्लन पर फसल लूट, जमीन कब्जा करने, हत्या, लूट आदि अन्य जघन्य कई मामले लंबित हैं. एक समय ऐसा था कि बुल्लन का गिरोह पुलिस के साथ भी दो-दो हाथ करने में सक्षम था. 1990 के दशक में पुलिस के साथ मुठभेड में बुल्लन बुरी तरह से घायल भी हो गया था.
डुम्मर बहियार की घटना
विरोधी गुट के अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, लूटे हथियार
दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपित था बुल्लन
बुल्लन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या क्यों हुई पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर खरीक व झंडापुर थाने के पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया है.
मुकुल कुमार रंजन, एसडीपीओ, नवगछिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement