14000 वाहन मालिक कर रहे स्मार्ट कार्ड का इंतजार
Advertisement
1.81 करोड़ वसूले, दे नहीं पा रहे 28 लाख स्मार्ट कार्ड
14000 वाहन मालिक कर रहे स्मार्ट कार्ड का इंतजार 9200 ऑनर बुक का स्मार्ट कार्ड बनाने का पटना मुख्यालय में बारी ही नहीं आयी 5000 ऑनर बुक का स्मार्ट कार्ड जिला मुख्यालय में कार्ड के बगैर नहीं बन रहा भागलपुर : परिवहन विभाग वाहनों के कागजात नहीं रहने, कागजात में कमी रहने, ओवरलोड वाहन चलाने […]
9200 ऑनर बुक का स्मार्ट कार्ड बनाने का पटना मुख्यालय में बारी ही नहीं आयी
5000 ऑनर बुक का स्मार्ट कार्ड जिला मुख्यालय में कार्ड के बगैर नहीं बन रहा
भागलपुर : परिवहन विभाग वाहनों के कागजात नहीं रहने, कागजात में कमी रहने, ओवरलोड वाहन चलाने के जुर्म में भले ही करोड़ों की वसूली कर अपने मुख्यालय से पीठ थपथपा ले, लेकिन इसी विभाग का दूसरा पहलू यह है कि वाहन मालिकों को सुविधा उपलब्ध कराने में विभाग हांफ रहा है. वर्ष 2016 के जनवरी से दिसंबर तक परिवहन विभाग ने वाहनों से 1.81 करोड़ रुपये की वसूली की. लेकिन लगभग 14 हजार वाहन मालिकों को महज 28 लाख का स्मार्ट कार्ड नहीं दे पा रहा है. इसके कारण वाहन मालिकों को ऑनर बुक का पुलिंदा लेकर वाहनों को गंतव्य तक भेजना होता है.
9200 कार्ड पटना में, पांच हजार भागलपुर में लंबित. परिवहन विभाग के मुख्यालय के निर्देश पर स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए जुलाई 2016 तक लगभग 9200 ऑनर बुक पटना भेजा गया था. पटना मुख्यालय उनमें एक भी ऑनर बुक का स्मार्ट बना कर आज तक भागलपुर नहीं भेज पाया. सूचना है कि अभी भागलपुर का नंबर ही नहीं आया है. दूसरी ओर जुलाई 2016 के बाद भागलपुर में लगभग 5000 ऑनर बुक का स्मार्ट कार्ड बनाना लंबित हो गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर में ऑनर बुक का स्मार्ट कार्ड इसलिए नहीं बन रहा कि पटना मुख्यालय द्वारा भागलपुर को प्रिंटिंग के लिए कार्ड ही नहीं भेजा गया.
वाहन मालिकों की परेशानी. वाहन मालिक हर दिन परिवहन विभाग के कार्यालय में आकर स्मार्ट कार्ड मिलने की तिथि पूछते हैं, पर विभाग उन्हें यह नहीं बता पा रहा है कि कब तक स्मार्ट कार्ड मिल पायेगा. विभाग में केवल इतनी जानकारी मिलती है कि पटना कार्ड भेजेगा, तो उपलब्ध करा दिया जायेगा.
वाहनों से हुई वसूली
ट्रक 777
बस 22
कार 17
टैक्सी 26
ट्रैक्टर 38
ऑटो 176
पीकप 40
बाइक 1442
इ-रिक्शा 6
जनवरी से दिसंबर (2016) तक वसूली, कुल 1.81 करोड़
जुलाई 2016 तक का ऑनर बुक पटना भेजा गया है. इसके बाद का लंबित ऑनर बुक का कार्ड पटना से नहीं भेजा गया है. कार्ड आते ही स्मार्ट कार्ड वाहन मालिकों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
गौतम कुमार, एमवीआइ, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement