भागलपुर : शनिवार देर रात लगभग ढाई बजे ट्रक के धक्के से एलटी तार टूट कर गिर गया और सेतु की ओर जाने वाली रोड स्थित राजेंद्रनगर कॉलोनी की बिजली ठप हो गयी. सूचना मिलने के नौ घंटे बाद सोमवार को दोपहर 11.30 बजे फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम पहुंची और बरारी फीडर का शट डाउन लिया. इसके बाद तार जोड़ा और ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बनाया.
कॉलोनी के लोगों को दोपहर लगभग 12.40 बजे के बाद से बिजली मिलनी शुरू हुई. इस दौरानी कॉलोनी की बिजली लगभग 10 घंटे से ज्यादा बंद रही और पानी संकट से भी जूझना पड़ा. इधर, तार बदलने को लेकर एसएम कॉलेज रोड व खंजरपुर में लगभग आठ ट्रांसफॉर्मर बंद रखे गये. इससे आदमपुर फीडर की बिजली प्रभावित रही. वहीं टावर और 1.32 लाख वोल्ट की तार खींचने को लेकर पावर ग्रिड कंपनी ने गाेराडीह फीडर का शट डाउन लिया. इससे गोराडीह और आसपास इलाके में सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही.