29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले बैठक में हंगामा

भाजपा. पीरपैंती मंडल अध्यक्ष को लेकर तनातनी भागलपुर : परिसदन में भाजपा के पांच मंडल अध्यक्ष की घोषणा को लेकर सात घंटे तक चली कोर कमेटी की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. कोर कमेटी के सदस्यों और मंडल चुनाव प्रभारी के बीच कई मामलों को लेकर मतभेद दिखा. रात नौ बजे पांचों मंडल अध्यक्ष […]

भाजपा. पीरपैंती मंडल अध्यक्ष को लेकर तनातनी

भागलपुर : परिसदन में भाजपा के पांच मंडल अध्यक्ष की घोषणा को लेकर सात घंटे तक चली कोर कमेटी की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. कोर कमेटी के सदस्यों और मंडल चुनाव प्रभारी के बीच कई मामलों को लेकर मतभेद दिखा. रात नौ बजे पांचों मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गयी. पीरपैंती उत्तरी के मंडल अध्यक्ष पद की घोषणा के लिए दो घंटे तक बैठक में बातचीत हुई. पीरपैंती चुनाव प्रभारी सज्जन अवस्थी और पीरपैंती के पूर्व विस प्रत्याशी व कोर कमेटी के सदस्य ललन पासवान के बीच तो जम कर विवाद हुआ.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी प्रो रामनरेश सिंह और जिलाध्यक्ष अभय वर्मन के लाख समझाने के बाद भी दोनों के बीच विवाद शांत नहीं हुआ. इस नोकझोंक के बीच बैठक को बीच में ही छोड़ कर ललन पासवान निकल गये. बैठक से बाहर आकर ललन पासवान ने कहा कि बैठक में एक दलित की आवाज को दबाया गया है.
ललन पासवान की बात सुन कर उनके और पीरपैंती उत्तरी मंडल अध्यक्ष के दावेदार पिंटू मंडल के समर्थक भी आ गये. वहीं अध्यक्ष चुनाव में कोई हंगामा न हो इसके लिए जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा पार्टी सदस्यों के साथ परिसदन में थे. ललन पासवान के बाद बैठक से दो तीन सदस्य और बाहर आ गये. एक सदस्य ने कहा कि पीरपैंती उत्तरी से दोनों मंडल अध्यक्ष प्रत्याशी को जिम्मेवारी दी जाये. सात घंटे चली इस बैठक में रात नौ बजे चुनाव प्रभारी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने पांचों मंडल अध्यक्ष और पांच मंडल प्रतिनिधि की घोषणा की. बैठक में चुनाव प्रभारी प्रो सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष,
कोर कमेटी के सदस्य विजय सिंह प्रमुख, नरेश चंद्र मिश्रा, नभय कुमार चौधरी, अरुण कुमार सिंह, अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, डॉ प्रीति शेखर, अर्जित शाश्वत चौबे, सज्जन अवस्थी, योगेंद्र मंडल, ललन पासवान, मंतोष कापरी सहित कोर कमेटी के सदस्य व मंडल चुनाव प्रभारी उपस्थित थे.
चार मंडल अध्यक्ष की हुई घोषणा
भाजपा कोर कमेटी के सदस्य व मंडल चुनाव प्रभारी में मतभेद, बैठक छोड़ निकले कुछ सदस्य
कोर कमेटी सदस्य ललन पासवान ने कहा, दलित की आवाज को दबाया गया
16 को जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन : जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन 16 जनवरी को होगा. एक से दो दिन में नामांकन का स्थान तय कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव में 18 मंडल अध्यक्ष और 18 प्रतिनिधि भाग लेंगे. यही नामांकन में जिलाध्यक्ष का प्रस्तावक बनाये गये हैं. वहीं कोर कमेटी की बैठक में हंगामा और मंडल चुनाव प्रभारी के इस्तीफे के बारे में उन्होंने कहा कि बैठक में ऐसी बात नहीं हुई. बैठक में अपनी बात को रखने का अधिकार सभी को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें