कहलगांव : शहर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस की सारी चौकसी का धंधेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ रहा.
Advertisement
कहलगांव में धड़ल्ले से बिक रही शराब
कहलगांव : शहर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस की सारी चौकसी का धंधेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ रहा. पिछले साल एक अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद के नौ माह में शराब पीने और पिलाने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बावजूद धंधे पर अंकुश नहीं […]
पिछले साल एक अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद के नौ माह में शराब पीने और पिलाने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बावजूद धंधे पर अंकुश नहीं लग रहा.
सड़क व ट्रेन के अलावा गंगा पार से भी शहर से लेकर अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में वृहत पैमाने पर देसी-विदेशी शराब पहुंच रही है. कहलगांव थाना अंतर्गत शहर सहित ग्रामीण इलाकों में शराब का अवैध कारोबार जगह-जगह हो रहा है. धंधेबाज होम डिलीवरी भी कर रहे हैं. चूंकि कहलगांव शहर का संपर्क झारखंड की तीन सड़कों से होता है, इसलिए यहां शराब के धंधे पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है.
इन जगहों पर होती शराब की बिक्री :
शहर के पुराना चौंक, किला दुर्गा स्थान, कागजी टोला, पूरब टोला, काजीपुरा, पैठानपुरा, स्टेशन चौंक, श्मशान घाट के इलाके में धंधेबाज कमर में कपड़े के अंदर शराब छिपा कर घूमते हैं. स्टेशन चौंक पर तो कई रिक्शा चालक भी देसी शराब बेचते हैं.
झारखंड से इन रास्तों से आती शराब : कहलगांव-ईशीपुर बाराहट,
कहलगांव-एकचारी-महगामा, कहलगांव-पीरपैंती-मिर्जाचौंकी, कहलगांव-घोघा-सन्हौला सहित शहर स्थित गंगा पार के इलाकों से झारखंड की देसी व अंगरेजी शराब आ रही है.
नौ माह में पुलिस की उपलब्धि
महुआ शराब 30 लीटर, देसी शराब एक हजार पाउच (200 एमएल), अंगरेजी शराब 04 पीस (750 एमएल), 209 पीस (375 एमएल ), 87 पीस (180 एमएल).
जब्त की गयी सारी शराब झारखंड निर्मित हैं. इसके अलावा लगभग 35 प्रतिवेदित कांडों में लगभग 50 धंधेबाजों और शराबियों को गिरफ्तार किया गया.
कहलगांव थाना को मिला ब्रेथएनलाइजर उपकरण चंद दिन के बाद ही तकनीकी खराबी के बाद जिला मुख्यालय वापस चला गया.
कहते हैं एसडीपीओ
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि किसी भी सूरत में शराब के धंधेबाजों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement