21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से पांच लाख कैश ले जा रहा व्यक्ति पकड़ाया

पटना/भागलपुर: पटना जंकशन पर भागलपुर से किसी ट्रेन से एक बैग में पांच लाख रुपये कैश लेकर आ रहे अनिल कुमार नरसरिया को जीआरपी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जब्त कैश में करीब एक लाख रुपये नये नोटों (Rs 2000) में हैं, जबकि शेष चार लाख रुपये 100 के पुराने नोटों में हैं. कुछ […]

पटना/भागलपुर: पटना जंकशन पर भागलपुर से किसी ट्रेन से एक बैग में पांच लाख रुपये कैश लेकर आ रहे अनिल कुमार नरसरिया को जीआरपी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. जब्त कैश में करीब एक लाख रुपये नये नोटों (Rs 2000) में हैं, जबकि शेष चार लाख रुपये 100 के पुराने नोटों में हैं. कुछ रुपये 500 के नये नोट में भी हैं. इस कैश को नयी दिल्ली ले जाना था.

आयकर अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद अनिल कुमार नरसरिया से कई घंटों तक पूछताछ की, लेकिन वह कैश का स्रोत नहीं बता सका. अंत में उसने स्वीकार किया कि ये रुपये ब्लैक मनी हैं, जिसे वह ठिकाना लगाने के लिए नयी दिल्ली में किसी व्यापारी को देने जा रहा था. इसके बाद आयकर विभाग ने सभी रुपये को जब्त कर लिया.
पटना-दिल्ली के व्यापारियों के जुड़े होेने का लगाया जा रहा पता
शुरुआती जांच में इसके हवाला कारोबार से भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं. हालांकि, इससे संबंधित तमाम पहलुओं की जांच फिलहाल आयकर विभाग कर रहा है. जांच पूरी होने के बाद ही हवाला से जुड़े किसी ट्रांजेक्शन की स्पष्ट रूप से जानकारी मिल पायेगी. अनिल से पटना और दिल्ली के कौन-कौन से व्यापारी जुड़े हैं और इसके जरिये किसके रुपये का हवाला के जरिये कारोबार होता था, इन तमाम बातों की जानकारी एकत्र की जा रही है.
खुद को बिजली के तार का बताया कारोबारी
शुरुआती पूछताछ के दौरान अनिल कुमार ने यह भी बताया कि वह रहनेवाला मुजफ्फरपुर का है और वह बिजली के तार का कारोबार करता है. उसकी अपनी कहीं कोई दुकान या होलसेल एजेंसी नहीं है. उसका कहना है कि वह व्यापारियों से पैसे लेकर दिल्ली जाता है और वहां से तार लेकर वापस आता है. लेकिन, जांच के दौरान इस तरह की किसी बात के कोई सबूत नहीं मिले. फिलहाल वह जीआरपी की हिरासत में है और आयकर अधिकारी उससे आगे कई पहलुओं पर गहन पूछताछ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें