Advertisement
विवि परिसर भी बना कूड़ा डंपिंग जोन
टीएमबीयू. एनएच 80 से भी ऊंचा हो गया कूड़े का ढेर, हवा चलने पर कॉलेज तक दुर्गंध टीएनबी कॉलेज के आसपास खड़े होने पर मक्खियों से घिर जाते हैं लोग भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट शहर बनाने की एक तरफ तैयारी चल रही है और दूसरी ओर नगर निगम की सफाई एजेंसी शहर की बदसूरती […]
टीएमबीयू. एनएच 80 से भी ऊंचा हो गया कूड़े का ढेर, हवा चलने पर कॉलेज तक दुर्गंध
टीएनबी कॉलेज के आसपास खड़े होने पर मक्खियों से घिर जाते हैं लोग
भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट शहर बनाने की एक तरफ तैयारी चल रही है और दूसरी ओर नगर निगम की सफाई एजेंसी शहर की बदसूरती बढ़ाने में जोर-शोर से लगी है. सफाई एजेंसी ने शहर के भीतर जितना कूड़ा डंप किया है, उसे स्मार्ट सिटी में हटाने में नगर निगम के पसीने छूट जायेंगे.
टीएनबी कॉलेज के सामने पर्यावरणीय क्षेत्र को भी कूड़ा डंपिंग जोन बना दिया गया. आलम यह है कि यहां एनएच 80 से भी ऊंचा कूड़े का ढेर हो गया है. हवा चलती है, तो संस्कृत महाविद्यालय और टीएनबी कॉलेज के साथ-साथ कॉलेजों के होस्टल दुर्गंध से भर जाते हैं. उल्लेखनीय है कि टीएनबी कॉलेज में तकरीबन छह हजार छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. इस इलाके में मक्खियां भिनभिनाती हैं.
छात्रों के लिए हो रही मुश्किल
नगर निगम को कूड़ा डंपिंग जोन निर्धारित कर वहां कूड़ा गिराना है और उसे डिस्पोजल करना है. दूसरी ओर टीएनबी कॉलेज के समीप जहां पर नगर निगम कूड़ा गिरा रहा है, वह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की जमीन है. विशेषज्ञों का कहना है कि कहीं भी खुले में कूड़ा डंप करने से विभिन्न बीमारियां फैल सकती है.
कूड़ा नहीं गिराने का दिया था पत्र
विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन को पूर्व में एक आवेदन भेजा गया था. अनुरोध किया गया था कि यहां पर कूड़ा नहीं गिराया जाये. बावजूद इसके सफाई एजेंसी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और कूड़े का अंबार लगाता चला गया. अब तो आगे बढ़ कर भी कूड़ा गिराया जाने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement