दुर्दशा. नाला का पानी सड़क पर, ग्राहक व कारोबारियों को नहीं सूझ रहा क्या करें
Advertisement
लोहापट्टी बाजार बन गया तालाब
दुर्दशा. नाला का पानी सड़क पर, ग्राहक व कारोबारियों को नहीं सूझ रहा क्या करें लोहापट्टी में बार-बार जलजमाव की समस्या ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. बुधवार को सुबह से ही यहां पर जलजमाव की समस्या दुकानदार व ग्राहकों के सामने आ खड़ी हुई. दिन भर इस क्षेत्र के […]
लोहापट्टी में बार-बार जलजमाव की समस्या ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. बुधवार को सुबह से ही यहां पर जलजमाव की समस्या दुकानदार व ग्राहकों के सामने आ खड़ी हुई. दिन भर इस क्षेत्र के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 100 से अधिक दुकानदारों का पूरी तरह से कारोबार ठप हो गया.
भागलपुर : पिछले साल भी बरसात छोड़ कर 10 बार जलजमाव की समस्या यहां हुई थी. मई माह में जब इसी तरह जलजमाव की समस्या बनी, तो यहां के दुकानदारों ने आक्रोशित होकर पूरा लोहापट्टी बाजार बंद करके नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन किया था. इसके बाद मेयर दीपक भुवानिया व निगम के संबंधित अधिकारी यहां पर आकर दुकानदारों से मिले थे.
समस्या पुरानी, छह माह पहले भी दुकानदारों ने किया था प्रदर्शन
लोहापट्टी में मुख्य सड़क पर नाला का पानी आ जाने से लग रहा था जैसे बाढ़ आ गयी हो.
दुकान में पानी घुसने का भय
रंग कारोबारी अजय वर्मा ने कहा कि सभी दुकानदार इस बात को मान चुके हैं कि जलजमाव यहां की नियति बन गयी है. सबसे बड़ा डर है कि दूसरे दिन तक नाला का पानी दुकान तक नहीं पहुंच जाये. दुकानदारों का कहना है कि लोहापट्टी में अधिकतर दुकानें हार्डवेयर, रंग आदि की हैं.
100 से अधिक दुकानदारों का कारोबार ठप
जलजमाव के कारण 100 से अधिक दुकानदारों का दिन भर कारोबार ठप रहा. ठंड के कारण लोग गंदे पानी में पैदल चलने से परहेज कर रहे थे. इस कारण इक्का-दुक्का ग्राहक भी नहीं पहुंचे. दुकानें तो खुली रही, लेकिन अपने सामान की सुरक्षा के लिए. अब भी यहां के दुकानदारों को डर है कि पानी दुकान न नहीं घुस जाये.
क्या है समस्या की वजह
लोहापट्टी बाजार के दुकानदारों का कहना है कि पटल बाबू रोड से नाला का निर्माण होते हुए लोहापट्टी की ओर आ रहा है. बिना पूरा निर्माण कार्य के ही दूसरे ओर का भी नाला निर्माण किया जाने लगा. इससे लोहापट्टी के नाला व नाली का पानी की निकासी बंद हो गया और जलजमाव का संकट गहरा गया. दुकानदार इस बात को लेकर आशंकित हैं कि यदि शीघ्र निदान नहीं किया गया, तो जलजमाव की समस्या एक माह तक नहीं रह जाये.
महिला निगम का भवन व आइबी का बनेगा कार्यालय
भागलपुर. जिले में इस साल तीन अलग-अलग विभागों ने अपनी अहम योजना को चालू करने के लिए जमीन मांगी है. अगर इन सभी को जमीन तय समय में शहरी क्षेत्र में मिल गयी तो इससे आम लोगों को भी काफी फायदा होगा. महिला निगम, गृह विभाग व कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) ने पिछले दिनों जिला प्रशासन के पास पत्र भेजा है. इसमें महिला विकास निगम ने जिला स्तर पर महिला सशक्तिकरण के नाम से भवन बनाने की बात कही है. इस भवन में महिलाएं तमाम विभागीय स्कीम का लाभ उठा सकेंगी. वहीं गृह विभाग ने जिला स्तर पर आइबी का कार्यालय खोलने के लिए जमीन का प्रस्ताव दिया है. जिससे भागलपुर व आसपास के आइबी के कामकाज यहां से और उन्नत तरीके से हो सके. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) यहां पर ईएसआइ का बड़ा अस्पताल खोलना चाहती है. अभी ईएसआइ धारक पैनल वाले अस्पताल से ही चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. निगम ने जिला प्रशासन को अस्पताल की जगह बियाडा क्षेत्र में देने का अनुरोध किया है.
महिला सशक्तिकरण भवन : महिला सशक्तिकरण भवन में महिला उत्थान के लिए चलायी जा रही स्कीम की ट्रेनिंग का हॉल होगा. इसमें महिला स्कीम चलाने वाले विभाग के कार्यालय भी होंगे ताकि महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय मिल जाये. इसमें महिला हेल्पलाइन का भी सेंटर रहेगा.
इंटेलीजेंस ब्यूरो कार्यालय : गृह विभाग जिला में आइबी का कार्यालय खोलना चाहती है. कार्यालय से जिला व उसके आसपास की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. इस तरह अपराध पर नियंत्रण करने की प्रक्रिया और सशक्त हो जायेगी.
इएसआइसी अस्पताल :निजी कंपनी में काम करनेवाले कर्मियों, जो इएसआइ धारक हैं, उनके लिए बड़ा अस्पताल बनेगा. इस अस्पताल में भी कई असाध्य रोगों के इलाज की सुविधा रहेगी.
तीन अलग-अलग विभागों ने जिला प्रशासन को भेजा था पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement