भागलपुर : करीब दो सप्ताह से हीमोफीलिया के इंजेक्शन (फैक्टर आठ) के लिए तरस रहे मासूम प्रियांशु का इंतजार खत्म हो जायेगा. हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार बुधवार को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में फैक्टर आठ का इंजेक्शन न केवल आ जायेगा, बल्कि उसे लगा भी दिया जायेगा. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि करीब चार लाख रुपये की लागत से फैक्टर आठ का 250 आइयू व 500 आइयू का 50-50 फाइल आ जायेगा. खगड़िया जिले परबत्ता थानाक्षेत्र के सलारपुर के राजकिशोर पोद्दार का
13 साल का बेटा प्रियांशु कुमार को हीमोफीलिया है. बीते दिन उसे पेशाब के साथ खून आने की शिकायत के बाद मायागंज हॉस्पिटल के पीजी शिशु रोग विभाग में 23 दिसंबर को बेड नंबर 40 (डॉ आरके सिन्हा की यूनिट में) पर भरती कराया गया था. इलाज कर रहे प्रो (डॉ) आरके सिन्हा ने उसे हीमोफिलिया होने की पुष्टि करते हुए उसे फैक्टर आठ का इंजेक्शन लगाये जाने की जरूरत बतायी थी.