भागलपुर : खरीक क्षेत्र के जमालदीप गांव के पांडव को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के मेडिसिन विभाग में कालाजार का सिंगल डोज दिया गया. पांडव जेएलएनएमसीएच समेत पूरे भागलपुर प्रमंडल का पहला वह मरीज बना गया है, जिसे कालाजार का सिंगल डोज दिया गया है.
BREAKING NEWS
कालाजार का पहला सिंगल डोज दिया गया पांडव को
भागलपुर : खरीक क्षेत्र के जमालदीप गांव के पांडव को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के मेडिसिन विभाग में कालाजार का सिंगल डोज दिया गया. पांडव जेएलएनएमसीएच समेत पूरे भागलपुर प्रमंडल का पहला वह मरीज बना गया है, जिसे कालाजार का सिंगल डोज दिया गया है. पांडव को कमजोरी, बुखार व भूख न लगने की शिकायत पर […]
पांडव को कमजोरी, बुखार व भूख न लगने की शिकायत पर उसे 22 दिसंबर को मायागंज हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के बेड नंबर 140 पर भरती किया गया था. उसका टेस्ट किया गया तो वह कालाजार से ग्रसित पाया गया. सोमवार को चेस्ट एंड मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कालाजार का सिंगल डोज इंजेक्शन दिया गया.मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ शांतनु घोष, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ कृष्ण गोपाल व डॉ बीरमणि मौजूद रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत कालाजार पीड़ित पांडव को छह हजार रुपये दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement