निजी कॉलेज में नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन पर विवि प्रशासन लगा सकता रोक
Advertisement
बीएड छात्रों का फंस सकता है कैरियर
निजी कॉलेज में नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन पर विवि प्रशासन लगा सकता रोक वर्तमान में विवि प्रशासन बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति में जिले के 13 निजी बीएड कॉलेजों में एक हजार से अधिक छात्र ले चुके हैं नामांकन भागलपुर : निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन करा चुके बीएड छात्रों का कैरियर […]
वर्तमान में विवि प्रशासन बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति में
जिले के 13 निजी बीएड कॉलेजों में एक हजार से अधिक छात्र ले चुके हैं नामांकन
भागलपुर : निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन करा चुके बीएड छात्रों का कैरियर फंस सकता है. जिले के 13 निजी बीएड कॉलेजों में नये सत्र के तहत एक हजार से अधिक छात्र नामांकन करा चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाये गये स्टेट्स क के अंतर्गत नामांकित छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर विवि प्रशासन रोक लगा सकता है. हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद विवि प्रशासन बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर संशय में है. परीक्षा लेने के लिए कानूनी सलाह लेने में विवि जुट गया है. स्टेट्स क के लगने से पुराने स्थिति में यथावत रहती है. इसमें निजी बीएड कॉलेज और न ही विवि प्रशासन ही कोई निर्णय ले सकता है. यहां तक कि छात्रों का रजिस्ट्रेशन व परीक्षा तक भी कोर्ट के विरोध जाकर नहीं लिया जा सकता है.
विवि के एक अधिकारी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद विवि प्रशासन कोई निर्णय नहीं ले सकता है. कानूनी सलाह लेने के बाद ही कुछ किया जा सकता है. परीक्षा को लेकर विवि में 5758 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन करा चुके छात्रों का विवि किस नियम के तहत रजिस्ट्रेशन ले सकता है. निजी बीएड कॉलेजों ने खुद से प्रवेश परीक्षा कर छात्रों का नामांकन लिया है. विवि प्रशासन इसके लिए जिम्मेवार नहीं है. विवि प्रशासन सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाये गये स्टेट्स क पालन कर रहा है.
नामांकन में हाइकोर्ट के आदेश का पालन : संघ : निजी बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमर कुमार ने कहा कि कॉलेज ने हाइकोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए छात्रों का नामांकन लिया है. राजभवन द्वारा मांगे गये नामांकन लिस्ट भी भेज दिया गया है. राजभवन को पता है कि किस कॉलेज में कितने छात्रों का नामांकन है. ऐसे में छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर कैसे रोक लग सकता है. जिले के 13 निजी बीएड कॉलेज में कुछ कॉलेजों में अभी भी सीट खाली है. उन सीट के लिए विवि प्रशासन बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकता है. सफल छात्र उन बीएड कॉलेज में नामांकन करा सकते हैं. ऐसे में कहीं कोई मामला नहीं फंस रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement