18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण व यौन शोषण मामले में दोषी करार

नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला सत्र न्यायाधीश (प्रथम) विजय बहादुर यादव ने अपहरण व यौन शोषण के मामले के आरोपित पूर्णिया जिला के माधवनगर निवासी मो अवसार को बुधवार को दोषी करार दिया. सजा के बिंदुओं पर सुनवाई अगली तारीख को होगी. 13 मई 2008 की है घटना : दिल्ली के लोदीपुर […]

नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला सत्र न्यायाधीश (प्रथम) विजय बहादुर यादव ने अपहरण व यौन शोषण के मामले के आरोपित पूर्णिया जिला के माधवनगर निवासी मो अवसार को बुधवार को दोषी करार दिया. सजा के बिंदुओं पर सुनवाई अगली तारीख को होगी.

13 मई 2008 की है घटना : दिल्ली के लोदीपुर की पीड़िता के बयान पर रंगरा थाना ओपी में मामला दर्ज किया गया था. पूर्णिया के माधवनगर निवासी मो अवसार दिल्ली में चालक का काम करता था. वह दिल्ली के ही लोदीपुर में रहता था. उसने पीड़िता का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया और उसे अपने घर पूर्णिया के माधवनगर ले आया. लड़की को उसने आठ माह तक कमरे में बंद कर रखा. उसी दौरान मो अवसार का चाचा मो रिजवान लड़की को दिल्ली पहुंचाने की बात कह कर उसे अपने साथ रंगरा ले आया. इसके बाद मो रिजवान ने भी लड़की को तीन माह तक रखकर उसका यौन शोषण किया.
तीन माह बाद इस बात की सूचना किसी तरह रंगरा ओपी को मिली, पुलिस ने लड़की को मुक्त कराया. पीड़िता के बयान पर थाना में मो अवसार व मो रिजवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. रंगरा पुलिस मो अवसार को उसके घर माधव नगर से गिरफ्तार किया. उसका चाचा मो रिजवान अभी भी फरार है. इसी मामले में बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) विजय बहादुर यादव की अदालत में धारा 366 ए और 376 के तहत दोष सिद्ध किया गया. छह जनवरी को सजा के बिंदुओं पर सुनवाई होगी.
छह जनवरी को सजा के बिंदुओं पर होगी सुनवाई
दिल्ली के लोदीपुर की लड़की का अपहरण कर अपने घर पूर्णिया के माधवनगर लाया था आरोपित
आठ माह तक घर के एक कमरे में बंद कर यौन शोषण करता रहा मो अवसार
बाद में अवसार का चाचा मो रिजवान लड़की को रंगरा ले गया, उसने भी तीन माह तक किया दुष्कर्म
रंगरा ओपी को सूचना मिली, तो लड़की को कराया मुक्त, मो अवसार को किया गिरफ्तार, रिजवान फरार
ऑटो चालक और आंदोलनकारी भिड़े
आंदोलन. भाकपा-माले ने रहड़िया हत्याकांड के विरोध में किया चक्का जाम
अररिया में भाकपा-माले के जिला सचिव सत्यनारायण यादव व किसान नेता महेंद्र ऋषिदेव की हत्या के विरोध में पार्टी के राज्यव्यापी सड़क जाम के तहत बुधवार को नवगछिया जीरोमाइल में भी कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम िकया. दो घंटे के जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इससे गुस्साये एक ऑटो चालकों की आंदोलनकारी से भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से जम कर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोगों को चोटें आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें