निर्धारित किराया वसूलने का ऑटो चालकों ने लिया निर्णय
Advertisement
यात्रियों से नोकझोंक, वाहन रोका
निर्धारित किराया वसूलने का ऑटो चालकों ने लिया निर्णय जगदीशपुर : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव द्वारा रूट आधारित किराया निर्धारित किये जाने के बाद जगदीशपुर के ऑटो चालकों ने बुधवार से निर्धारित किराया वसूलने का निर्णय लिया. इस निर्णय के बाद कई ऑटो चालकों और यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हुई, […]
जगदीशपुर : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव द्वारा रूट आधारित किराया निर्धारित किये जाने के बाद जगदीशपुर के ऑटो चालकों ने बुधवार से निर्धारित किराया वसूलने का निर्णय लिया. इस निर्णय के बाद कई ऑटो चालकों और यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद ऑटो चालकों ने ऑटो चलाना बंद कर दिया. ऑटो चालकों ने सड़कों पर यात्री लेकर जा रहे अन्य ऑटो को भी रोक दिया. बड़ी संख्या में ऑटो एक जगह खड़े कर दिये और अपनी मांग के अनुसार किराया लेने की बात करने लगे. ऑटो चालकों ने कहा कि आज तो यात्रियों और ऑटो चालकों को सुझाव देकर छोड़ दिया गया है,
लेकिन अगर निर्धारित किराया नहीं मिला, तो ऑटो नहीं चलने देंगे.
इसके बाद ऑटो चालकों ने एक बैठक की, जिसमें अपनी समस्याएं रखते हुए उनके निदान के लिए एक नये संघ के गठन की बात कही. बैठक मे पूर्व अध्यक्ष विनोद यादव, प्रह्लाद झा, चंद्रशेखर साह, शेखर मंडल, मोहन कुमार, संजय सिंह, रघुनंदन मंडल, मो. राजू, दिलीप साह, गौतम मंडल, राकेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement