भागलपुर : मुंदीचक बाजार समिति में खुदरा विक्रेेता को 14 जनवरी के बाद जगह मिलेगी. इसके लिए समिति में दुकानों की संख्या का निर्धारण हो रहा है. अभी तक मुंदीचक से थोक दुकानदारों को बागबाड़ी बाजार समिति में शिफ्ट करने का काम हो रहा है. यहां पर अधिकतर थोक दुकानदारों ने अपने व्यवसाय भी शुरू कर दिया है.
बाजार समिति प्रशासक की ओर से शेष दुकानदारों को बागबाड़ी में दुकान की जगह का अलॉटमेंट पत्र मिल जायेगा. बाजार समिति के कार्यकारी अधिकारी सह सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि बागबाड़ी में कई दुकानदारों को जमीन का अलॉटमेंट पत्र निर्गत नहीं हो सका है. इस कारण बिजली कनेक्शन नहीं मिल सका है. बुधवार को समिति शेष अलॉटमेंट पत्र का वितरण करेगा, जिससे वे बिजली कनेक्शन का आवेदन कर सकें. उन्होंने बताया कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने भी यहां शाखा खोलने की बात कही है. इससे यहां पर पैसे लेन-देन करना भी आसान हो जायेगा.