मरीजों के भीड़ के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने लिया निर्णय
Advertisement
मायागंज के ओपीडी में बनेगा शेड, खुलेगा एक और गेट
मरीजों के भीड़ के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने लिया निर्णय भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के ओपीडी बिल्डिंग में इलाज कराने आने वाले मरीजों की भारी भीड़ के मद्देनजर यहां पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. बिल्डिंग के पश्चिम व दक्षिण हिस्से में शेड का निर्माण कराया जायेगा. बिल्डिंग में एक और गेट खोला जायेगा […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के ओपीडी बिल्डिंग में इलाज कराने आने वाले मरीजों की भारी भीड़ के मद्देनजर यहां पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. बिल्डिंग के पश्चिम व दक्षिण हिस्से में शेड का निर्माण कराया जायेगा. बिल्डिंग में एक और गेट खोला जायेगा ताकि मरीज भीड़ से बच सके. मंगलवार को भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर ने ओपीडी के सामने पार्क में पैमाइश की. विभाग के इंजीनियर ने बताया कि बिल्डिंग के पश्चिमी व दक्षिण तरफ 25 फीट चौड़ा शेड बनाया जायेगा. यह बिल्डिंग के पश्चिमी शेड को दक्षिणी गेट से सीधे जोड़ देगा. इससे मरीजों को ओपीडी के मेडिसिन व सर्जरी विभाग में जाने के लिए भीड़ के बीच से नहीं जाना पड़ेगा.
ओपीडी से गायनी के इंडोर तक बनेगा शेड
ओपीडी से गायनी इंडोर तक एक शेड बनाया जायेगा, ताकि बरसात या धूप में बिना परेशानी के मरीजों को गायनी के इंडोर तक पहुंचाया जा सके. अभी इमरजेंसी के गेट से लेकर प्रस्तावित एमआरआइ सेंटर भवन तक शेड बना है. इसे गाइनी के इंडोर तक बढ़ा दिया जायेगा. चूंकि गायनी इंडोर तक प्रसव के लिए इमरजेंसी केस ही अधिकतर ले जाया जाता है. इसके निर्माण के बाद इस प्रकार के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement