भागलपुर : शिवनारायणपुर और पीरपैंती स्टेशन के बीच रेल ब्रिज-99 को ध्वस्त किया जायेगा. ब्रिज तोड़ने का काम मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक पूरा होगा. इस दौरान कई गाड़ियों के परिचालन में फेरबदल किया गया है. डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस कहलगांव से ही अप ट्रेन बन कर भागलपुर लाैट जायेगी.
डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का भागलपुर में समय दोपहर 11.07 बजे निर्धारित है. आजिमगंज पैसेंजर भागलपुर दोपहर 11.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी, मगर यह ट्रेन डाउन में दोपहर दो बजे भागलपुर से वापस होगी. मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस मालदा से ही सुबह 9.05 बजे के बजाय दोपहर 12 बजे खुलेगी. इस ट्रेन का भागलपुर में समय दोपहर 12.53 बजे निर्धारित है. जयनगर-हावड़ा पैसेंजर कहलगांव स्टेशन पार नहीं कर पायी, तो इसे किसी भी स्टेशन पर रोक दिया जायेगा.