28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद: जिप अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव का पत्र

भागलपुर: जिप अध्यक्ष सविता देवी व उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन शाहकुंड पश्चिमी के पार्षद निर्मला दास समेत नौ पार्षदों ने गुरुवार को डीडीसी को दिया. आवेदन में निर्मला ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि ढ़ाई वर्षो के कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं करने […]

भागलपुर: जिप अध्यक्ष सविता देवी व उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन शाहकुंड पश्चिमी के पार्षद निर्मला दास समेत नौ पार्षदों ने गुरुवार को डीडीसी को दिया.

आवेदन में निर्मला ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि ढ़ाई वर्षो के कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं करने पर यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. इसकी सूचना डीएम, डीडीसी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त को भी पत्र के माध्यम से दे दी गयी है. पार्षदों ने बताया कि डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से कहा गया है कि वर्तमान अध्यक्ष अल्पमत में हैं. विशेष बैठक बुला कर बहुमत साबित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाये. विरोध में नौ पार्षद हैं.

इसकी अगुआई पार्षद निर्मला दास कर रही हैं. कहलगांव उत्तरी के पार्षद सुनील पासवान ने बताया कि एक बड़े राजनेता के सम्मान व राजनीतिक दबाव में 20 दिन पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ साइन किये थे. उपाध्यक्ष के खिलाफ मैंने दस्तखत किया ही नहीं है. कहा गया था कि जब तक 17 से 18 पार्षद इसमें अपनी सहमति नहीं देंगे, प्रस्ताव सार्वजनिक नहीं करना है. नौ पार्षदों के साइन ऐसे ही कर दिया गया है. मैं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष किसी के खिलाफ उक्त कार्यक्रम में शामिल नहीं हूं.

निर्मला जी के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट से शपथ पत्र तैयार कर डीडीसी को पत्र देंगे कि इस योजना में मैं अब शामिल नहीं हूं. उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने बताया कि मैं तो पार्षदों के मान-सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहता हूं, पता नहीं ऐसा कैसे हो गया. ऐसे में अचानक इस तरह की बातें सामने आ रही हैं. जो भी होगा देखा जायेगा. अध्यक्ष सविता देवी का कहना है कि मुङो सूचना है कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्र दिया गया है. पर नौ पार्षदों से ही अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है. मुङो पर्याप्त पार्षदों का समर्थन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें