भागलपुर: गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक बच्चू सिंह के खिलाफ विभाग ने वित्तीय अनियमितता के आरोप की जांच शुरू कर दी है. श्री सिंह से स्कूल की रोकड़ पंजी, पासबुक, पांच साल का बैंक स्टेटमेंट, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण पंजी, रखरखाव व मरम्मत संबंधी अनुदान की विवरणी, मध्याह्न् भोजन पंजी मांगी गयी है.
प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि प्रधानाध्यापक श्री सिंह से उक्त सारी पंजी पूर्व में भी मांगी गयी थी, लेकिन उन्होंने जमा नहीं किया. गुरुवार को उन्हें स्मार पत्र भेजा गया है.
इसके बाद भी पंजी उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीइओ को अनुशंसा की जायेगी. फिलहाल प्रधानाध्यापक श्री सिंह निलंबित हैं. ज्ञात हो कि 13 फरवरी को मोहनपुर का एक बच्च प्रीतम कुमार जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचा था. बच्चे ने जिलाधिकारी के समक्ष एक आवेदन बढ़ाते हुए कहा था कि सर, हमलोगों को मास्टर साहब नहीं पढ़ाते हैं.
डीएम ने तत्काल इसकी जांच का जिम्मा वहां मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी थी. उसी समय शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी को उक्त बच्चे के साथ मध्य विद्यालय मोहनपुर भेजा गया. जहां पढ़ाई के वक्त बच्चे खेलते हुए दिखे थे. जांच में यह बात सामने आयी थी कि सारे नये भवन अधूरे थे. दो कमरे का निर्माण वर्ष 2011 से प्रारंभ नहीं कराया गया था. मध्याह्न् भोजन अगस्त 2013 से बंद था. चहारदीवारी भी अधूरी थी. अभिभावकों का कहना था कि दो साल से पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिली है. सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें भी नहीं दी गयी थी. इन तमाम मामलों को लेकर वित्तीय अनियमितता की जांच आरंभ की गयी है.