भागलपुर: राज्यसभा की सदस्य व भागलपुर की बहू कहकशां परवीन ने कहा है कि भागलपुर की तरक्की करना हमारा फर्ज है. यहां की समस्या से मैं वाकिफ हूं. सबों के सहयोग से समस्याओं का निदान होगा. श्रीमती परवीन गुरुवार को नागरिक विकास समिति सहित विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों की ओर से डोकानिया धर्मशाला में आयोजित अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि मैं यहां की बहू हूं, लेकिन मुङो बेटी जैसा प्यार चाहिए. श्रीमती परवीन ने कहा कि भागलपुर के लोगों के सहयोग से मैं यहां तक पहुंची हूं. मुङो तराशने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. महापौर दीपक भुवानिया व शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्र ने कहा कि लोक सभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी भागलपुर का प्रतिनिधित्व होना गौरव की बात है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेन्द्र सर्राफ ने कहा कि यह मुकाम वह अपनी कर्मठता से पायी है. नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, सचिव सत्य नारायण साह, संरक्षक अभय कांत झा ने कहा कि यहां की समस्याओं के निदान में वे हमेशा तत्पर रहेंगी. अभिनंदन समारोह में डॉ फारुख अली, प्रकाश चंद्र गुप्ता, नवनीत ढांढानिया, शिव कुमार केजरीवाल, जियाउर रहमान, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, अंजनी देवी, गोविंद अग्रवाल, रमण सिंह , रामरतन चुड़ीवाला, सुनील साह, अजीत यादव, दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.