18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों ने झारखंड में नववर्ष का जश्न मनाया

पीरपैंती : हर वर्ष की तरह शराबबंदी से पीरपैंती में इस वर्ष के आखिरी दिन का जश्न कहीं मनता नहीं दिखा. हमेशा गुलजार रहने वाली यह रात भयावह सुनसान लग रही थी. साल की आखिरी रात में पहले सभी गेस्ट हाउस, विवाह भवन तथा रइसों के आवासों पर रात भर गाने-बजाने, खाने-पीने और झूमने का […]

पीरपैंती : हर वर्ष की तरह शराबबंदी से पीरपैंती में इस वर्ष के आखिरी दिन का जश्न कहीं मनता नहीं दिखा. हमेशा गुलजार रहने वाली यह रात भयावह सुनसान लग रही थी. साल की आखिरी रात में पहले सभी गेस्ट हाउस, विवाह भवन तथा रइसों के आवासों पर रात भर गाने-बजाने, खाने-पीने और झूमने का दौर नये वर्ष के आगाज तक चलता था.

अधिकतर जनप्रतिनिधियों और रंगीन रात मनाने वालों ने शनिवार की दोपहर से ही झारखंड के विभिन्न स्थानों में कैंप गाड़ दिया है. साहिबगंज, तीनपहाड़, राजमहल, गोड्डा, ललमटिया आदि क्षेत्रों में पीरपैंती के ही युवक नजर आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि वह जश्न मना कर रविवार को लौटेंगे. इक्का-दुक्का जगहों पर पीरपैंती में भी सादा समारोह कर नये वर्ष के आगमन की तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें