Advertisement
नये साल में मिलेगा तोहफा, भागलपुर से उड़ेगा विमान
भागलपुर: भागलपुर के हवाई अड्डा से विमान कंपनी अपने विमान उड़ाने के लिए अब तक इसलिए तैयार नहीं हो रही थी कि उन्हें विमान उतारने के लिए 75 हजार रुपये किराये का भुगतान करना पड़ता था. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलास्तरीय समिति ने इस राशि को काफी कम करने के प्रस्ताव पर […]
भागलपुर: भागलपुर के हवाई अड्डा से विमान कंपनी अपने विमान उड़ाने के लिए अब तक इसलिए तैयार नहीं हो रही थी कि उन्हें विमान उतारने के लिए 75 हजार रुपये किराये का भुगतान करना पड़ता था. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलास्तरीय समिति ने इस राशि को काफी कम करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
इससे नये साल में यहां से विमान के उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शुक्रवार को जिलास्तरीय समिति की बैठक बुलायी थी. हवाई अड्डा पर विमान उतारने के लिए अब तक 75 हजार रुपये किराये के रूप में लिया जा रहा है. इसके कारण विमान कंपनियां यहां हवाई सेवा देने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. इस कारण किराये की राशि घटा कर 9075 रुपये के प्रस्ताव को जिलास्तरीय समिति ने पारित कर दिया है. यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जायेगा, जिस पर एक महीने में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. स्वीकृति मिलने के बाद विमान कंपनियों को यहां से हवाई सेवा देने में लाभ होगा. जिलास्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी के अलावा एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह मौजूद थे.
प्रस्तावित रेट चार्ट
मद पुराना चार्ज नया प्रस्तावित चार्ज
पुलिस बल "45000 "1000
मजिस्ट्रेट "15000 "1000
एंबुलेंस "75 "75
अग्निशमन "1000 "1000
नगर निगम "6000 "6000
नोट : पुराना चार्ज समय-समय पर बढ़ता रहा है.
ये होंगे बड़े फायदे
आपातकालीन स्थिति में मरीजों को एयर एंबुलेंस से ले जाने में लगभग 66 हजार रुपये की बचत हो जायेगी और मरीजों का इलाज समय पर शुरू हो पायेगा.
हवाई सेवा नहीं होने से बड़े व्यवसायी भागलपुर आने से कतराते हैं. उन्हें आवागमन में दिक्कत नहीं होगी और सिल्क उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.
विक्रमशिला महाविहार जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण किये बिना पर्यटक पटना से ही लौट जाते हैं. हवाई सेवा मिलने से पर्यटक भागलपुर आ सकेंगे.
जरूरत पड़ने पर दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों से चिकित्सकों की टीम तत्काल हवाई जहाज से बुलायी जा सकती है.
ये निर्णय भी हुए
जिलास्तरीय समिति ने हवाई अड्डा पर सुसज्जित लाउंज (आरामगाह) निर्माण का प्रस्ताव किया पारित
24 घंटे बीएमपी का एक प्लाटून (30 जवान) सुरक्षा के लिए रहेंगे तैनात
32 सीटर तक के विमान उतारने की मिल सकेगी अनुमति
चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित तीन-चार संगठन लैंडिंग चार्ज घटाने की बार-बार मांग कर रहे थे. किराये की नयी राशि की जानकारी मिलने के बाद कंपनियां खुद संपर्क करेगी. भागलपुर के लिए इसे नये साल का तोहफा कह सकते हैं. जिलास्तरीय समिति के 9075 रुपये के प्रस्ताव पर वित्त विभाग द्वारा एक महीने में स्वीकृति दिये जाने की उम्मीद है.
आदेश तितरमारे, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement