भागलपुर एवं भागलपुर के आसपास के एक लाख से अधिक योग्य अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. यह परीक्षा 31 दिनों तक तीन-तीन पालियों में होनी है. 1500 छात्रों की परीक्षा एक पाली में लेने को समर्थ है. पहले कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भागलपुर में परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. अब अचानक व अकारण बिना किसी पूर्व सूचना के भागलपुर से उक्त परीक्षा का आयोजन हटाया जा रहा है. यहां पर परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थी आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं.
परीक्षा देने के लिए दूर-दराज के केंद्रों पर जाने में उनका समय तो बरबाद होगा ही, उनके पैसे भी खर्च हो जायेंगे. डीएम ने सारी बातों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से बात करने एवं पत्राचार करने का आश्वासन दिया. डीएम से मिलने वालों में बमबम प्रीत, संजीव सिंह, राकेश सिंह, मनीष साह, संजय मिश्रा, संजय कुमार, आनंद पांडेय आदि शामिल थे.