भागलपुर : प्रभात खबर में छपी खबर ‘डाकघर में जमा 60 करोड़ के पुराने नोट नहीं ले रहे बैंक’ पर आरबीआइ ने संज्ञान लिया. डाकघर और बैंकों में जमा पुराने नोट लेने के लिए करेंसी भंडारण चेस्ट शनिवार को एक दिन के लिए सुबह नौ बजे से खोल कर रखेगा. इसके लिए आरबीआइ की टीम सुबह भागलपुर पहुंच जायेगी.
यह जानकारी एलडीएम आनंद मोहन दास ने दी. उन्होंने बताया कि अब अगर कोई बैंक या फिर डाकघर पुराने बड़े नोट करेंसी भंडारण चेस्ट में जमा नहीं कराता है, तो वह खुद जिम्मेदार होंगे. मालूम हो कि नोटबंदी के बाद डाकघरों के सामने नयी मुसीबत खड़ी हो गयी थी. डाकघर में जमा करोड़ों के 500-100 के पुराने नोट बैंक नहीं ले रहे थे. सरकार के निर्देश पर प्रधान डाकघर में पुराने नोटों को जमा करने का काम हो रहा था.
अनुमान के मुताबिक, 10 नवंबर के बाद से प्रधान डाकघर में लगभग 60 करोड़ रुपये जमा है. बैंक के जमा नहीं लेने से इतनी बड़ी रकम प्रधान डाकघर में रखना मुश्किल हो रहा था. डाक अधिकारी की शिकायत थी कि एसबीआइ ने ये रकम जमा करने से इनकार कर दिया था. सुरक्षा के लिहाज से उनके लिए इतनी बड़ी रकम को संभालना मुश्किल हो रहा था. प्रधान डाक घर के पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट की गिनती पूरी कर ली गयी है. सूचना भी मिल गयी है कि शनिवार को पुराने नोट जमा करायें.