29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 264 बोतल शराब जब्त

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास हाइवे किनारे एक कार से गुरुवार को नवगछिया पुलिस ने 264 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. सुबह करीब नौ बजे नवगछिया थानाध्यक्ष ष टोल प्लाजा की ओर जा रहे थे. टोल प्लाजा होकर कार गुजर रही थी. पुलिस गाड़ी देख गाड़ी पर सवार व्यक्ति […]

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास हाइवे किनारे एक कार से गुरुवार को नवगछिया पुलिस ने 264 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. सुबह करीब नौ बजे नवगछिया थानाध्यक्ष ष टोल प्लाजा की ओर जा रहे थे.

टोल प्लाजा होकर कार गुजर रही थी. पुलिस गाड़ी देख गाड़ी पर सवार व्यक्ति गाड़ी का शीशा ऊपर उठाने लगा. पुलिस को संदेह होने पर गाड़ी का पीछा किया. कार पर सवार दो लोग गाड़ी पशुपति ढाबा के सामने छोड़ कर केले के खेत में भाग गया. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, ताे सीट के नीचे व डिक्की से 14 कार्टन में 264 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. एक मोबाइल भी मिला. थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि गाड़ी बेगूसराय के अनुपम कुमार की है. गाड़ी से मिले कागजात में अनुपम कुमार, पिता नंदकिशोर सिंह, वार्ड नंबर 03, पुलिस स्टेशन साहेबपुरकमाल, जिला बेगूसराय अंकित है. शराब झारखंड से बेगूसराय ले जायी जा रही थी. छापेमारी में टाइगर मोबाइल के आशुतोष कुमार, शिव शंकर, राजू कुमार, सोनू कुमार, सुमन कुमार भी शामिल थे.

शराबी गिरफ्तार : कहलगांव. रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पूरब टोला स्थित बजरंगबली स्थान के पास शराब के नशे में धुत एक चारी पूरब टोला निवासी सरपंच पासवान को रसलपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करा न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया गया.

तेलघी में छापेमारी : खरीक . खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी में शराब माफियाओं की बढ़ रही गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने सघन छापेमारी की.

वारंटी गिरफ्तार : नारायणपुर . भवानीपुर पुलिस ने अनि दयाशंकर राय के नेतृत्व में बुधवार को मधेपुरा जिला के सुखासन निवासी अरुण कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि वारंटी वर्षो से फरार था. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें