14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर पूर्व व वर्तमान हेड आमने-सामने

भागलपुर : पीजी अंगरेजी विभाग के पांच फेल छात्रों के रिजल्ट में छेड़छाड़ कर पास करने का मामला गरमाने लगा है. विभाग के पूर्व हेड डॉ एसपी सिन्हा ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप का निराधार व बेबुनियाद बताया है. उन्होंने वर्तमान अंगरेजी विभाग के हेड डॉ सियाराम राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि […]

भागलपुर : पीजी अंगरेजी विभाग के पांच फेल छात्रों के रिजल्ट में छेड़छाड़ कर पास करने का मामला गरमाने लगा है. विभाग के पूर्व हेड डॉ एसपी सिन्हा ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप का निराधार व बेबुनियाद बताया है. उन्होंने वर्तमान अंगरेजी विभाग के हेड डॉ सियाराम राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्र 2012-14 की छात्रा दीपशिखा को पास कराने के लिए स्पेशल परीक्षा के तहत पास कराया गया है.

वर्तमान हेड ने परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दिया था. जिस वक्त यह प्रक्रिया सब किया जा रहा था उस समय वे ही विभाग के हेड थे. अगर कोई छात्र एक नंबर व आधा नंबर से फेल कर रहा है, तो हेड को अधिकार है कि एक व आधा नंबर देकर पास कर सकते हैं. वर्तमान हेड रिजल्ट को गड़बड़ी मान रहे हैं. यहां तक कि परीक्षा बोर्ड भी उन छात्रों को पास कर देता है. छात्र दीपशिखा की तरह ही मोनी कुमारी की परीक्षा छूट गयी थी. विशेष परिस्थिति में मोनी कुमारी की परीक्षा ली गयी. वर्तमान हेड मोनी कुमारी का रिजल्ट को गड़बड़ बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है. ऐसे में वह कोर्ट की शरण में भी जा सकते हैं.
वर्तमान हेड डॉ सियाराम राय ने बताया कि छात्रा दीपशिखा बीमारी के कारण परीक्षा नहीं दी थी. विभाग विशेष परिस्थिति में परीक्षा विभाग से अनुमति लेकर परीक्षा आयोजित कर सकता हैं. उसी के तहत दीपशिखा ने परीक्षा दी और पास किया, लेकिन रिजल्ट आने के बाद अंक में छेड़छाड़ कर फेल को पास करने का प्रावधान नहीं है.

अगर किसी को लग रहा है कि हम गलत काम किये हैं तो विवि को शोकॉज करें. उसका जवाब देने को तैयार है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति विशेष का नाम लेकर किसी पर आरोप नहीं लगाया है. विवि प्रशासन को रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर निर्देश मांगा गया कि फेल छात्रों काे किस आधार पर विभागीय लिविंग प्रमाण पत्र इश्यू
किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें