29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति : सांसद

भागलपुर: युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिना तैयारी के नोटबंदी कर देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया गया. पूरे देश में आपातकाल जैसी स्थिति हो गयी. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट व ध्वस्त हो गयी है. सांसद श्री मंडल, राजद […]

भागलपुर: युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिना तैयारी के नोटबंदी कर देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया गया. पूरे देश में आपातकाल जैसी स्थिति हो गयी. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट व ध्वस्त हो गयी है. सांसद श्री मंडल, राजद भागलपुर द्वारा नोटबंदी के निर्णय के खिलाफ समाहरणालय परिसर में आयोजित महाधरने को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से देश की जनता जानना चाहती है कि नोट बंदी के बाद कितने का कालेधन आया और कब गरीबों के खाते में 15 – 15 लाख रुपया आयेगा. सौ से अधिक लोगों की नोटबंदी के कारण मौत हो गयी. देश में मात्र 53 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाता है. इनमें से 40 प्रतिशत निष्क्रिय है. अभी तक गांवों तक इंटरनेट नहीं पहुंचा और कई गांव बिजली से महरुम हैं. 35 प्रतिशत आबादी अशिक्षित है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा कैशलेस भारत की बात करना बेमानी है.

मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद विद्यासागर निषाद ने कहा कि बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है. केंद्र सरकार नोटबंदी के सहारे अमीर घरानों को बचाना चाहती है. पीरपैंती के विधायक राम विलास पासवान ने कहा केंद्र सरकार गरीबी नहीं गरीबों को मिटाना चाहती है. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नोट बंदी से आम जनता में आक्रोश है.

2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को इस निर्णय का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. महाधरना की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ यादव ने की जबकि संचालन मो उस्मान ने किया. चार सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. इस अवसर पर राजद नेता अमर कुमार साहा, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो चांद, रामावतार, प्रेम कुमार झा, जितेंद्र यादव, योगेश यादव, शिशिर कुमार सिंह, भैरव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें