14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला-कश्मीर से आयी पछुआ हवाओं ने कंपाया

भागलपुर‍/सबौर: दक्षिणी-पूर्वी हवाओं ने अपना पाला बदल कर पछुआ कर लिया तो शिमला-कश्मीर से आयी हवाओं ने भागलपुर में कंपकंपीवाली ठंडी ला दी. महज 24 घंटे के अंदर ही दिन का तापमान सात डिग्री सेल्सियस गिर गया. माहौल कोल्ड कर्फ्यू सा हो गया. मौसम विभाग की माने तो असली ठंड अब शुरू हुई है. दो […]

भागलपुर‍/सबौर: दक्षिणी-पूर्वी हवाओं ने अपना पाला बदल कर पछुआ कर लिया तो शिमला-कश्मीर से आयी हवाओं ने भागलपुर में कंपकंपीवाली ठंडी ला दी. महज 24 घंटे के अंदर ही दिन का तापमान सात डिग्री सेल्सियस गिर गया. माहौल कोल्ड कर्फ्यू सा हो गया. मौसम विभाग की माने तो असली ठंड अब शुरू हुई है. दो दिन तक ऐसे ही सर्द मौसम रहने के बाद दिन-रात का पारा और भी नीचे गिरेगा. तीन-चार दिन पहले जब शिमला से लेकर कश्मीर में बर्फबारी शुरू हुई तो समूचा उत्तर भारत सर्दी की चपेट में आ गया.

तभी से अनुमान लगाया जाने लगा था कि देर-सबेर पूर्वी बिहार में ठंड आयेगी. सोमवार तक भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में दक्षिण-पूर्वी हवाएं बह रही थी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तापमान में बुधवार से और गिरावट आयेगी. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र में बर्फवारी और हवा पछुआ होने की वजह से ठंड बढ़ी है जो अभी बढ़ेगी. मंगलवार का अधिकतम तापमान 20.4, न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

98 प्रतिशत आद्रता के साथ 4.1 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पश्चिम हवा चल रही है. हल्की हवाओं के बहाव के कारण सोमवार की रात कोहरे में घिर गयी थी. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अब रात का तापमान दो दिन के अंदर गिरकर 9-10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. जबकि दो दिन तक दिन का तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. सोमवार के मुकाबले दिन का तापमान सात डिग्री सेल्सियस गिर गया. तापमान में गिरावट एवं पछुआ हवाओं के कारण हवा में नमी बढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें