भागलपुर : भागलपुर जोन के नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं के साथ पुलिस फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलेगी. युवाओं को गलत विचारधारा से प्रभावित होने से बचाने और मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस द्वारा यह पहल की जा रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस तरह की पहल किये जाने के बाद भागलपुर जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने जोन के नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को पत्र लिख कर युवाओं के साथ विभिन्न खेलों के आयोजन करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
नक्सलियों के गढ़ में युवाओं संग क्रिकेट व फुटबॉल खेलेगी पुलिस
भागलपुर : भागलपुर जोन के नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं के साथ पुलिस फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलेगी. युवाओं को गलत विचारधारा से प्रभावित होने से बचाने और मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस द्वारा यह पहल की जा रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस तरह की पहल किये जाने के बाद भागलपुर जोनल […]
इन जिलों में होंगे आयोजन : भागलपुर जोन के नक्सल प्रभावित जिलों जमुई, बांका, लखीसराय, मुंगेर और शेखपुरा आदि में पुलिस युवाओं के साथ विभिन्न खेल आयोजन में भाग लेगी. कुछ जिलों में युवाओं को जागरूक करने का काम शुरू भी कर दिया गया है. बांका में फुटबॉल का आयोजन होगा जबकि मुंगेर में साइकिल रैली
नक्सलियों के गढ़…
निकाली जा चुकी है. जमुई, शेखपुरा और लखीसराय जिलों में भी खेलों के आयोजन के लिए पुलिस और युवाओं की टीम बनायी जा रही है.
पुलिस में आयें, समाज की सेवा करें : युवाओं संग खेल आयोजन का एक मकसद यह भी है कि उन्हें जागरूक करते हुए इस बात की जानकारी दी जाये कि वे पुलिस ज्वाॅइन कर राज्य और समाज की सेवा कर सकते हैं. गलत रास्ते को चुनने से होनेवाले नुकसान और सही रास्ता अपना कर देश की सेवा के बारे में उन्हें बताया जायेगा. खेल आयोजन में भाग लेने वाले युवाओं को पुलिस की तरफ से खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी.
कम्यूनिटी पुलिसिंग से लोगों का सोच बदलने की कोशिश
नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश कम्यूनिटी पुलिसिंग का ही पार्ट है. बिहार में कम्यूनिटी पुलिसिंग की शुरुआत दिसंबर 2010 में हुई थी. इसके तहत पुलिस और पब्लिक के बीच दूरी को कम करना, संवाद बढ़ाना, लोगों के मन से खाकी का डर खत्म करना. पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना माहौल बनाकर उनका विश्वास जीतना ताकि असामाजिक तत्वों की खबर लोग पुलिस को दे आदि शामिल हैं. शुरुआत में इसके तहत लोगों के बीच कैंप लगाकर दवा, मिठाई, साड़ी, धोती और कंबल बांटे जाते थे. अब इसमें कुछ बदलाव करते हुए युवाओं को और नजदीक जाने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है इसलिए उनके साथ टीम बनाकर खेलों का आयोजन किया जा रहा है.
भागलपुर जोन के नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
जोन के पांच जिलों में युवाओं के साथ कई तरह के खेल का आयोजन कर रही पुलिस
पहले नक्सल प्रभावित जिलों में कंबल बांटा जाता था जिसे बदल दिया गया
भागलपुर जोन के नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
नक्सल प्रभावित जिलों में कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत युवाओं के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन पुलिस द्वारा किया जा रहा है. युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने और पुलिस के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने में इससे मदद मिलेगी. उन इलाकों में पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement