विदाई समारोह में उपस्थित एंबिशन के िनदेशक अिमत सिन्हा व अन्य.
Advertisement
मेहनत व आत्मविश्वास से मिलती है सफलता
विदाई समारोह में उपस्थित एंबिशन के िनदेशक अिमत सिन्हा व अन्य. भागलपुर : ईमानदार प्रयास करें और सफल हो देश के प्रतिष्ठित आइआइटी, एनआइटी और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाये. भागलपुर का नाम भारत के मानचित्र पर लायें. यह बातें एंबिशन के अमित सिन्हा ने 2015-17 के बच्चों की विदाई में आयोजित समारोह में कही. […]
भागलपुर : ईमानदार प्रयास करें और सफल हो देश के प्रतिष्ठित आइआइटी, एनआइटी और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाये. भागलपुर का नाम भारत के मानचित्र पर लायें. यह बातें एंबिशन के अमित सिन्हा ने 2015-17 के बच्चों की विदाई में आयोजित समारोह में कही. उन्होंने यहां की प्रतिभा पर विश्वास जताते हुए कहा कि जब मैं टॉपर्स की ओर देखता हूं, तो मन में ऐसी आकांक्षा में जगती है. हमारे शहर के बच्चे भी एक से 100 रैंक लायें. आइआइटी और मेडिकल एग्जाम में निश्चित रूप से हमारे बच्चे सफल हो सकें.
टॉपर्स बनाने की जिम्मेवारी अपने शिक्षकों पर डालते हुए अमित सिन्हा ने कहा कि हमारे शिक्षक में वह सारी क्षमता है, जो टॉपर्स बना सकते हैं. बस बच्चों को एकाग्रचित्त होने की जरूरत है. कार्यक्रम में एंबिशन के एसोसियेट डायरेक्टर निरुपमा सिन्हा भी शामिल हुई. इस मौके पर फिजिक्स के शंकर साह, नंदकिशोर गुप्ता, विपिन मिश्रा, विनय भास्कर, एके मिश्रा, डॉ आदर्श, रमेश, संजय सुमन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement