भागलपुर: भारत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर साईं बाबा गैस एजेंसी ने गुरुवार को अपने ग्राहकों के लिए स्मार्ट कार्ड सेवा की शुरुआत की है. इस शुरुआत के साथ ही साईं बाबा एजेंसी स्मार्ट कार्ड की सुविधा देने वाला पूर्वी भारत का पहला एजेंसी बन गया है.
भारत पेट्रोलियम के टेरीटरी मैनेजर टीए चक्रपाणी एवं सेल्स ऑफिसर सुबदीप देवनाथ ने होटल राजहंस में ग्राहकों व विभिन्न गैस एजेंसी संचालकों की मौजूदगी में इस योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान स्मार्ट कार्ड के फायदे व इससे मिलने वाली सुविधा के संबंध में ग्राहकों को जानकारी दी गयी. टेरीटरी मैनेजर ने बताया कि इसकी शुरुआत आठ दिसंबर 2010 को पुणो में हुआ है.
फिलहाल देश भर में 250 से अधिक एजेंसी में यह सुविधा दी जा रही है और इससे 20 लाख से अधिक ग्राहक लाभान्वित हो रहे हैं. साईं बाबा एजेंसी में इसकी शुरुआत करने वाला पूर्वी भारत (पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, असम, सिक्किम आदि) की पहली एजेंसी बन गयी है. इस मौके पर एजेंसी संचालक नीरज लाल, राजेश लाल, नाथनगर प्रखंड की प्रमुख ज्योति कुमारी सहित शहर के एचपी व इंडेन कंपनी के सभी डिस्ट्रीब्यूटर, एजेंसी के कर्मचारी, वेंडर व ग्राहक उपस्थित थे.