11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा को खाट पर लाना पड़ा बैंक लौटने के दौरान हो गयी मौत

बिहपुर : खाट पर लाद कर शुक्रवार को स्टेट बैंक की झंडापुर शाखा लायी गयी औलियाबाद की वृद्धा उर्मिला देवी की घर ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी. परिजनों और ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए शनिवार को एक ज्ञापन प्रखंड कार्यालय व झंडापुर ओपी में दिया. लोगों ने […]

बिहपुर : खाट पर लाद कर शुक्रवार को स्टेट बैंक की झंडापुर शाखा लायी गयी औलियाबाद की वृद्धा उर्मिला देवी की घर ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी. परिजनों और ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए शनिवार को एक ज्ञापन प्रखंड कार्यालय व झंडापुर ओपी में दिया. लोगों ने कहा है कि बैंक के लेखापाल पर कार्रवाई और उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर सोमवार को बैंक के सामने धरना दिया जायेगा.

वद्धा के परिजन पवन पंडित, दिनेश पंडित, पीयूष पंडित आदि ने बताया कि उसका खाता झंडापुर एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में है. उसकी स्थिति शुक्रवार को चिंताजनक थी. ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर उसकी हालत के बारे में बताते हुए उसकी पेंशन के 2800 रुपये निकासी का आग्रह किया. ग्राहक सेवा केंद्र के प्रबंधक ने जरूरी प्रक्रिया पूरी कर बैंक की झंडापुर शाखा जाने को कहा. परिजनों ने कहा कि जब हमलोग वहां गये, तो पहले कोई हमारी बात सुनने वाला नहीं था. लेखापाल श्रवण कुमार का व्यवहार ठीक नहीं था. बैंक में कहा गया कि खाताधारी को ही लाना होगा. अंतत: उसे घर से खाट पर लाद कर बैंक लाना पड़ा. इसके बाद बैंक से पैसे दिये गये. लेकिन, बैंक से घर ले जाने के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया. मौके पर पूर्व मुखिया सुनील मिश्र, पूर्व पंसस दारोगा प्रसाद सिंह, पंसस मणिभूषण शर्मा व जाप के प्रखंड अध्यक्ष छोटेलाल सिंह आदि मौजूद थे.

कहते हैं प्रबंधक : इधर शाखाा प्रबंधक शारिब कौशर ने कहा कि आरोप आधारहीन है.
बिहपुर : खाट पर लाद कर शुक्रवार को स्टेट बैंक की झंडापुर शाखा लायी गयी औलियाबाद की वृद्धा उर्मिला देवी की घर ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी. परिजनों और ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए शनिवार को एक ज्ञापन प्रखंड कार्यालय व झंडापुर ओपी में दिया. लोगों ने कहा है कि बैंक के लेखापाल पर कार्रवाई और उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर सोमवार को बैंक के सामने धरना दिया जायेगा.
वद्धा के परिजन पवन पंडित, दिनेश पंडित, पीयूष पंडित आदि ने बताया कि उसका खाता झंडापुर एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में है. उसकी स्थिति शुक्रवार को चिंताजनक थी. ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर उसकी हालत के बारे में बताते हुए उसकी पेंशन के 2800 रुपये निकासी का आग्रह किया. ग्राहक सेवा केंद्र के प्रबंधक ने जरूरी प्रक्रिया पूरी कर बैंक की झंडापुर शाखा जाने को कहा. परिजनों ने कहा कि जब हमलोग वहां गये, तो पहले कोई हमारी बात सुनने वाला नहीं था. लेखापाल श्रवण कुमार का व्यवहार ठीक नहीं था. बैंक में कहा गया कि खाताधारी को ही लाना होगा. अंतत: उसे घर से खाट पर लाद कर बैंक लाना पड़ा. इसके बाद बैंक से पैसे दिये गये. लेकिन, बैंक से घर ले जाने के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया. मौके पर पूर्व मुखिया सुनील मिश्र, पूर्व पंसस दारोगा प्रसाद सिंह, पंसस मणिभूषण शर्मा व जाप के प्रखंड अध्यक्ष छोटेलाल सिंह आदि मौजूद थे.
कहते हैं प्रबंधक : इधर शाखाा प्रबंधक शारिब कौशर ने कहा कि आरोप आधारहीन है.
लोगों में आक्रोश, कहा दर्ज करायेंगे प्राथमिकी, बैंक के सामने देंगे धरना
स्टेट बैंक की झंडापुर शाखा के कर्मी पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें