शनिवार व रविवार को होगा इलाज
Advertisement
न्यूरो के मरीजों के लिए आज खुलेगा न्यूरोसाइंसेस क्लिनिक
शनिवार व रविवार को होगा इलाज न्यूरो फिजिशियन व न्यूरो सर्जन करेंगे इलाज भागलपुर : तंत्रिका यानी न्यूरो से पीड़ित मरीजों को अब पटना या सिलीगुड़ी जाने की जरूरत नहीं होगी. भागलपुर में ही न्यूरो फिजिशियन या न्यूरो सर्जन की जरूरत पूरी हो जायेगी. आदमपुर स्थित राधा रानी सिन्हा रोड पर शिवशक्ति मंदिर के बगल […]
न्यूरो फिजिशियन व न्यूरो सर्जन करेंगे इलाज
भागलपुर : तंत्रिका यानी न्यूरो से पीड़ित मरीजों को अब पटना या सिलीगुड़ी जाने की जरूरत नहीं होगी. भागलपुर में ही न्यूरो फिजिशियन या न्यूरो सर्जन की जरूरत पूरी हो जायेगी. आदमपुर स्थित राधा रानी सिन्हा रोड पर शिवशक्ति मंदिर के बगल में रविवार को अंग सेंटर ऑफ न्यूरोसाइंसेस का उद्घाटन होगा. उक्त बातें शनिवार को एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में न्यूरोलॉजी में डीएम की उपाधि प्राप्त डॉ स्वयं प्रकाश (फिजिशियन) व उनके मित्र डॉ नवनीत सिंह (सर्जन) ने कही.
उन्होंने कहा कि फिलहाल शनिवार व रविवार को मरीजों का इलाज किया जायेगा. उनका कहना था कि आगे न्यूरो से संबंधित तमाम जांच की सुविधा की व्यवस्था करनी है. बिहार में लकवा, मिर्गी, माइग्रेन, पार्किंसन, विस्मृति, न्यूरोपैथी, मालोपैथी, ट्यूमर कॉमन बीमारी हो गयी है. सम्मेलन में डॉ सपना, सीए डॉ प्रदीप झुनझुनवाला, राजकुमार शर्मा उर्फ टोनी शर्मा, राकेश ईश्वर, ब्रजेश चौधरी, आयुष कुमार आदि मौजूद थे.
जन्म से पीड़ित बच्चों का इलाज मुफ्त करेंगे : प्रकाश: डॉ प्रकाश ने कहा कि जन्म से न्यूरो संबंधी बीमारी से पीड़ित बच्चों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जायेगा. आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को कभी ऐसी नौबत नहीं आने दी जायेगी कि पैसे कम रहने के कारण अंग सेंटर ऑफ न्यूरोसाइंसेस से लौट जाना पड़ा.
ट्रॉमा का इलाज जल्द होता है जरूरी : नवनीत:
डॉ नवनीत सिंह ने कहा कि अधिकतर मरीज ट्रॉमा से पीड़ित होते हैं. ट्रॉमा का इलाज जितनी जल्दी शुरू हो जाये, मरीज को उतनी जल्दी रोग से निदान हो जाता है. सिलीगुड़ी या वेल्लोर बार-बार जाने से मरीजों को अब निजात मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement