29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात होते ही शहर में दौड़ने लगती है मौत

संकट. नो एंट्री खुलते ही तेज रफ्तार ट्रक से सड़क पर चलनेवाले रहते हैं भयभीत शहर की मुख्य सड़कें जाम रहने के कारण रात होते ही गलियों से ट्रकों की आवाजाही शुरू हो जाती है. भागलपुर : रात में घड़ी की सुई नौ को पार करते ही शहर की सड़कों पर दौड़ने लगता है मौत […]

संकट. नो एंट्री खुलते ही तेज रफ्तार ट्रक से सड़क पर चलनेवाले रहते हैं भयभीत

शहर की मुख्य सड़कें जाम रहने के कारण रात होते ही गलियों से ट्रकों की आवाजाही शुरू हो जाती है.
भागलपुर : रात में घड़ी की सुई नौ को पार करते ही शहर की सड़कों पर दौड़ने लगता है मौत का पहिया. रात में घर के लिए चले लोगों को ये अनियंत्रित ट्रक कब आपने आगोश में ले लेगी यह कोई नहीं जानता. घर से स्टेशन पहुंचना, कार्यस्थल से घर लौटना हो या फिर अन्य जरूरी कार्यों से बाहर जाने की नौबत आ जाय उस वक्त लोग अपने घरों से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचते हैं. तेज रफ्तार से मौत बन कर दौड़ रही ट्रकों के सामने मोटरसाइकिल चालक, ऑटो रिक्शा, ठेला,
साइकिल चालक या फिर अन्य छोटे वाहन चालक, सभी लाचार और विवश नजर आते हैं. बेखौफ दौड़ती ट्रकों का सिलसिला अगले दिन नो इंट्री लगने तक जारी रहती है. गुरुवार की रात नो इंट्री खुलने के बाद विभिन्न चौक -चौराहों की स्थिति देख कर तो कुछ ऐसा ही लगा. भागलपुर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. ऐसे में रात के समय अनियंत्रित ट्रकों पर नियंत्रण करना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं.
सभी जगह एक जैसी स्थिति : तिलकामांझी से कचहरी चौक, कचहरी चौक से लोहिया पुल, तातारपुर से स्टेशन चौक, मुस्लिम हाइस्कूल से तातारपुर चौक, लोहिया सेतु से अलीगंज, सभी जगहों की स्थिति एक जैसी देखने को मिली. लोहिया पुल पर दो ट्रक चालक आपस में इस कदर ओवरटेक कर रहे थे कि बगल से गुजर रहे मोटर साइकिल चालक बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बच गये. संतोष नाम के उस व्यक्ति के मुंह से सिर्फ आह निकली. वे अपने काम को समाप्त कर घर वापस जा रहा था. वह अलीगंज का निवासी था.
मुख्य सड़क के कनेक्टिंग सड़कों में प्रवेश करा देते हैं ट्रकों को, चालक करते हैं मनमानी
शहर की अंदरूनी सड़कों से गुजरते ट्रैक्टर व िमनी ट्रक.
स्पीड मनमानी, जहां खाली मिला उसी गली में चल दिये
रात में ट्रक की मनमानी सिर्फ तेज रफ्तार में ही नहीं दिखती. ट्रक चालकों को जहां खाली जगह मिले वे वहीं ट्रक को प्रवेश करा देते हैं. मुख्य मार्ग पर जाम लगने या वाहनों की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में ट्रक चालक भीखनपुर, खलीफाबाग चौक, आकाशवाणी रोड, एसएएपी आवास और खंजरपुर-मायागंज रोड में अपने वाहन लेकर चल देते हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए मुख्य मार्ग के साथ ही इन सड़कों पर भी चलना मुश्किल हो जाता है.
ट्रकों के आगे पुलिस वाहन के चलने की व्यवस्था एसएसपी ने की है
नो इंट्री खुलने के बाद ट्रकों की स्पीड ज्यादा न हो इसके लिए एसएसपी मनोज कुमार ने नयी व्यवस्था शुरू की. उन्होंने बताया कि नो इंट्री खुलने के बाद ट्रक काफी स्पीड में शहर की तरफ बढ़ते हैं. स्पीड पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए नो इंट्री से निकले पहले ट्रक के आगे पुलिस वाहन के चलने की व्यवस्था उन्होंने की है. उन्होंने यह भी कहा कि अनियंत्रित ट्रकों के स्पीड को नियंत्रित करने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर अस्थायी डिवाइडर लगाये जायेंगे. उन्होंने इसके लिए थानों की रात्रि गश्ती पार्टी को भी अलर्ट करने की बात कही.
कई घटनाएं हो चुकी हैं
अनियंत्रित ट्रक की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. आदमपुर थाना में पदस्थापित जमादार सदानंद सिंह को ड्यूटी के दौरान पिछले साल 11 अगस्त को तिलकामांझी चौक के पास ट्रक ने कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गयी थी.
इस साल 21 मई को पीरपैंती-बाराहाट रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दी थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी थी. इसी साल घंटाघर के पास एक व्यक्ति को ट्रक ने पहले कुचला उसके बाद लगभग एक घंटे तक उस पर ट्रक दौड़ता रहा. 14 दिसंबर को सबौर में अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया, उसकी मौत हो गयी.
अनियंत्रित ट्रक ने ही इसी सप्ताह नौलखा की बाउंड्री को तोड़ दिया.
नो एंट्री खुलने के बाद ट्रक के तेज रफ्तार से शहर की तरफ बढ़ने की शिकायत मिलने के बाद ऐसी व्यवस्था की गयी कि नो इंट्री से निकले पहले ट्रक के आगे पुलिस वाहन चलेगी जिससे ट्रक की रफ्तार नियंत्रित रहे. यह व्यवस्था चल रही है या नहीं इसकी जांच की जायेगी. ट्रकों के तेज रफ्तार और किसी भी सड़क में उसके प्रवेश पर रोक लगाने के लिए अस्थायी डिवाइडर लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें