पीरपैंती : शेरमारी बाजार स्थित विवाह भवन में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा बिना कोई योजना तैयार किये एक हजार व पांच सौ के नोट बंद कर दिया गया. विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 50 दिनों तक इंतजार करने की बात कही थी, लेकिन 44 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस है. उन्होंने 28 दिसंबर को भागलपुर में होने वाले विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओंसे भाग लेने का आह्वान किया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नोटबंदी से किसानों को बीज,
खाद, डीजल तथा रबी की बुआई करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. शादी ब्याह वाले घरों की स्थिति की कल्पना पीड़ित परिवार ही कर सकता है. राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण ने नोटबंदी के विरोध में 28 दिसंबर को भागलपुर के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पीरपैंती से भारी संख्या में चलने का न्योता दिया. बैठक का संचालन पंसस सह वरीय राजद नेता मंटू रजक ने किया. बैठक में रंजीत साह, अजय कुमार मधुकर, शेख फारूक, नरेश यादव,
चांद अली, मुखिया पवन यादव, प्रदीप ठाकुर, गोपीचंद यादव, मो इरफान, मो इस्लाम, लालमुनी साह, मणिकांत कुमार, मोदी यादव, मो इलियास अंसारी, राजकुमार सिंह, कुंदन यादव, मान सिंह यादव आदि मौजूद थे.