जगदीशपुर : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण की सफलता को लेकर प्रखंड संसाधान केंद्र में एक बैठक प्रखंड साधनसेवी अवधेश कुमार आलोक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा साक्षरता कर्मी शामिल हुए. मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल […]
जगदीशपुर : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण की सफलता को लेकर प्रखंड संसाधान केंद्र में एक बैठक प्रखंड साधनसेवी अवधेश कुमार आलोक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा साक्षरता कर्मी शामिल हुए. मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.
प्रतिदिन विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान मानव शृंखला की जानकारी देते हुए बच्चों को प्रेरित करने को कहा गया. निर्णय लिया गया कि मानव श्रृंखला की जागरूकता के लिए दो जनवरी से 17 जनवरी तक बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. गांवों मे ढुलाई दिलायी जायेगी. बैठक में जिला संयोजक अरविंद कुमार, केआरपी शंकर पासवान, एसआरजी शैलेन्द्र घोष, प्रखंड संयोजक अभय शंकर दूबे, प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्रा, अमित रंजन आदि उपस्थित थे. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी भी करायी गयी.
शाहकुंड. प्रखंड के शिल्पी भवन में मद्य निषेध पर मानव शृंखला निर्माण को लेकर प्रमुख रीना कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. कहा गया कि 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस के पूर्व टोला सेवक, तालीमी मरकज व प्रेरक मानव शृंखला के आयोजन को ले तैयारी पूरी कर लें. बैठक में प्रखंड समन्वयक अशोक मिश्रा, लेखापाल सिकंदर सिंह, टोला सेवक पंकज रजक आदि मौजूद थे.
गोपालपुर ट्राइसेम भवन में बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मद्य निषेध दिवस के द्वितीय चरण की तैयारी समिति की बैठक हुई. बैठक में पदाधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
मध्य विद्यालय जगदीशपुर मे अभ्यास करते बच्चे. फोटो। प्रभात खबर