13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस को लेकर खरीदारी शुरू, फ्रूट केक के लिए आ रहे आॅर्डर

बड़ा शांता क्लॉज व रंग-बिरेंगे स्टार है आकर्षण का केंद्र भागलपुर : क्रिसमस को लेकर बाजार में ग्राहकों का आना शुरू हो गया है. सजावटी सामान, एक्समस ट्री व ग्रिटिंग्स की दुकानों में खरीदारी शुरू हो गयी है. केक दुकानों में फ्रुट केक के आर्डर आना शुरू हो गया है. कुल मिला कर बाजार में […]

बड़ा शांता क्लॉज व रंग-बिरेंगे स्टार है आकर्षण का केंद्र

भागलपुर : क्रिसमस को लेकर बाजार में ग्राहकों का आना शुरू हो गया है. सजावटी सामान, एक्समस ट्री व ग्रिटिंग्स की दुकानों में खरीदारी शुरू हो गयी है. केक दुकानों में फ्रुट केक के आर्डर आना शुरू हो गया है. कुल मिला कर बाजार में किसमस की रौनक दिखने लगी है.
10 हजार का एक बड़ा शांता क्लॉज : क्रिसमस को लेकर सजावटी सामान की दुकानों पर इस बार 10 हजार का बड़ा शांता क्लॉज लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुकानदार प्रदीप मावंडिया बताते हैं कि इस बार चमकीले स्टार व बड़ा शांता क्लाॅज खास है. शांता क्लॉज खासकर बच्चों को बहुत पसंद आ रहा है. श्री मावंडिया ने बताया कि क्रिसमस को लेकर रंग-बिरंगे स्टार, शांता क्लॉज ड्रेस, रंग-बिरंगी घंटी, एक्समस ट्री व झालर लाया गया है. क्रिसमस के एक दिन पहले चौगुनी बिक्री बढ़ जायेगी.
केक कारोबार पर नोटबंदी का असर : बेकरी कारोबारी बताते हैं कि क्रिसमस पर लोगों की अधिक पसंद फ्रुट केक रहता है. अधिकतर ग्राहक अपना अंडा, मैदा, चीनी, मक्खन व ड्राई फ्रुट लाकर देते हैं और मन मुताबिक फ्रुट केक बनवा कर ले जाते हैं. रांची और कोलकाता से भी मोगनिस व फ्रुट केक आते हैं. अनुमान है कि शहर की 30 से अधिक दुकानों से 15 लाख रुपये के केक का कारोबार होगा, लेकिन इस बार नोटबंदी से 30 फीसदी प्रभावित होगा. ऐसे में 10 से 12 लाख के केक का कारोबार होगा.
शांता क्लॉज ड्रेस, रंग-बिरंगे स्टार व एक्समस ट्री की बिक्री जोरों पर
सामान दाम
शो पीस 100-3500
ग्रिटिंग्स 15-200 रुपये पीस
फ्रुट केक 50 से 200 रुपये तक
केक 80 से 100 रुपये प्रति पौंड
मोगनिस केक 80 रुपये प्रति 300 ग्राम
रंग-बिरंगे स्टार 10-125 रुपये तक
शांता क्लॉज ड्रेस 200-400 रुपये तक
रंग-बिरंगी घंटी 15 -50 रुपये दर्जन
एक्समस ट्री 30 से 150 रुपये पीस
झालर 25 से 125 रुपये दर्जन
ग्रिटिंग्स में नववर्ष व क्रिसमस की बधाई एक साथ : गिफ्ट दुकानदार आशुतोष नंदन शर्मा बताते हैं कि ग्राहक मदर मैरी, शॉता क्लाज, स्टोन के इमेज आदि शोपीस अधिक पसंद कर रहे हैं. ग्रिटिंग्स की बिक्री शुरू हो गयी है. कई ऐसे लोग हैं जो दूर में रहे दोस्तों व संबंधी को क्रिसमस की शुभकामना के लिए ग्रिटिंग्स भेजते हैं. कई ऐसे ग्रिटिंग्स आये हैं, जिसमें नववर्ष की शुभकामना के संदेश भी साथ में ही दे दिये गये हैं कि एक ही कार्ड में दोनों काम हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें