11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में 2000 के नोट खत्म होने पर

नोटबंदी. आरबीआइ से नहीं आयी करेंसी तो नकदी संकट हो जायेगा शुरू नाथनगर में जाप कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन नाथनगर स्टेशन पर ट्रेन रोकते जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता. शहरी क्षेत्र में आधा से अधिक एटीएम में 2000 के भी नाेट नहीं हैं. कुछ दिन पहले आरबीआइ से 400 करोड़ रुपये का 2000 के नोट […]

नोटबंदी. आरबीआइ से नहीं आयी करेंसी तो नकदी संकट हो जायेगा शुरू

नाथनगर में जाप कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
नाथनगर स्टेशन पर ट्रेन रोकते जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता.
शहरी क्षेत्र में आधा से अधिक एटीएम में 2000 के भी नाेट नहीं हैं. कुछ दिन पहले आरबीआइ से 400 करोड़ रुपये का 2000 के नोट आये थे. आरबीआइ से बैंकों को 500 करोड़ रुपये का 500 और 100 के नोट देने का भरोसा मिला था.
भागलपुर : बैंकों में अब 2000 के नोट भी खत्म होने पर हैं. बल्कि कुछ बैंकों में तो खत्म भी हो चुका है. डिपोजिट राशि से बैंकिंग कार्य सुचारू ढंग से चलाने की कोशिश हो रही है. केवल एसबीआइ में 2000 के नोट बचे हैं. जल्द ही आरबीआइ से नयी करेंसी नहीं आयी तो, नकदी संकट शुरू हो जायेगा. ऐसे भी छोटे नोटों के अभाव में नकदी संकट बरकरार है.
शहरी क्षेत्र में आधा से अधिक एटीएम में 2000 के भी नाेट नहीं हैं. कुछ दिन पहले आरबीआइ से 400 करोड़ रुपये का 2000 के नोट आये थे. आरबीआइ से बैंकों को 500 करोड़ रुपये का 500 और 100 के नोट देने का भरोसा मिला था. बैंक रोजाना अपने मेल को चेक कर रहा. मगर करेंसी भेजने की कोई खबर नहीं मिल रही है. करेंसी चेस्ट को नोट आने इंतजार है. इधर, सबसे ज्यादा हालात यूको बैंक की खराब है. वह ग्राहकों को 2000 के नोट भी नहीं उपलब्ध करा पा रहा है. 400 करोड़ में केवल 60 करोड़ यूको बैंक को 2000 के नोट मिले थे और इसके पास लगभग 86 शाखाएं हैं. इस वजह से बैंकर्स की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें