Advertisement
संयुक्त भवन कार्यालय में जमती शराबियों की महफिल
भागलपुर: एक ओर जहां सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर पूरे प्रदेश में वाहवाही की जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के बगल में स्थित प्रमंडल स्तर के संयुक्त भवन कार्यालय में शराबियों की महफिल सज रही है. शराबी पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसका सबूत कार्यालय के […]
भागलपुर: एक ओर जहां सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर पूरे प्रदेश में वाहवाही की जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के बगल में स्थित प्रमंडल स्तर के संयुक्त भवन कार्यालय में शराबियों की महफिल सज रही है. शराबी पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसका सबूत कार्यालय के अंदर में जगह-जगह बिखरी शराब की बोतलें हैं.
रोजाना आते हैं सैकड़ों लोग : संयुक्त भवन कार्यालय में पीएचइडी, सिंचाई, नगर निगम, रेशम संस्थान, उद्योग, सांख्यिकी, सूचना विभाग समेत अधिकतर सरकारी कार्यालय हैं. यहां अपना काम कराने के लिए रोज सैकड़ों लोग आते हैं. इसके बावजूद यहां पेयजल, सफाई, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है.
छह माह पहले हटायी थी शराब की बोतलें : यहां पर छह माह पहले भी शराब की बोतलें व कोरेक्स की बोतलें बिखरी मिली थी. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया था और यहां की सफाई करायी गयी थी. अब फिर एक बार जगह-जगह शराब की बोतल बिखरी हुई हैं.
मध्य द्वार के सामने बिखरी हैं बोतलें
संयुक्त भवन कार्यालय के मुख्य द्वार से सीढ़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर शराब एवं कोरेक्स की बोतलें बिखरी हैं, जो इस बात को बयां कर रही है, कि यह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. प्रदेश में शराबबंदी लागू होने के बाद शराब की दुकानें बंद हो गयी, लेकिन प्रमंडल स्तर का सरकारी कार्यालय शराबियों के लिए महफूज जगह बनी हुई है.
ऊपर से टीपटॉप, अंदर कचरा घर
हाल के दिनों में संयुक्त भवन कार्यालय के बाहरी हिस्सों में रंगाई करायी जा रही है. इसके विपरीत भवन के अंदर बदतर स्थिति है. भवन के दूसरे मंजिल पर जाने के लिए मुख्य सीढ़ी हो या अन्य दूसरी सीढ़ी दोनों पर कूड़ा-कचरा फैला हुआ है. इतना ही नहीं सीढ़ी पर कहीं मकड़ी का जाला है, तो कहीं गुटखा व पान की पीक फेंकी हुई है.
महीनों से नहीं हुई है सफाई
यहां के कर्मचारियों को भी नहीं मालूम है कि यहां की सफाई की जिम्मेवारी किनकी है. वे यह जरूर बताते हैं कि यह कार्यालय कमिश्नर के अंदर है. वहीं कभी-कभार इस पर संज्ञान लेते हैं. कई बार पहले भी तत्कालीन कमिश्नर के निरीक्षण के बाद पूरे भवन की सफाई करायी गयी थी और सुविधा बढ़ायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement