13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह गिरफ्तार, शराब बरामद

सफालता. बिहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में की जगह-जगह छापेमारी बिहपुर : थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में बिहपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें अंगरेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके अलावा चार गैरजमानतीय वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया. झंडापुर ओपी पुलिस ने भी प्रभारी उमाशंकर सिंह […]

सफालता. बिहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में की जगह-जगह छापेमारी

बिहपुर : थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में बिहपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें अंगरेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके अलावा चार गैरजमानतीय वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया. झंडापुर ओपी पुलिस ने भी प्रभारी उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर एक वारंटी ईनाम अंसारी को गिरफतार किया.
बिहपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूवना पर प्रखंड के नन्हकार गांव में गोलू चौधरी के घर छापेमारी की. वहां जमीन में गाड़ कर रखी गयी 375 एमएल की 14 बोतल शराब बरामद की गयी. घर से गोलू चौधरी व अनिरुद्ध दास को गिरफ्तार कर लिया गया. चार गैर जमानतीय वारंटियों बिहपुर के ईबरार, फखरूद्दीन, सत्तार व भगवतीपुर के टुनटुन भारती को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. रविवार को सभी को जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें