18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर चोरी पर विभाग की नजर

सावधान. खातों की जानकारी लेने बैंक पहुंच रही टीम भागलपुर : इनकम टैक्स विभाग अब पहले से ज्यादा सतर्क और सख्त हो चुका है. कर चोरी की रोकथाम के लिए आयकर विभाग आपके लगभग हरेक खर्च पर नजर रख रहा है. सूत्रों की मानें, तो आयकर विभाग की नजर रिटर्न जमा नहीं करने और अघोषित […]

सावधान. खातों की जानकारी लेने बैंक पहुंच रही टीम

भागलपुर : इनकम टैक्स विभाग अब पहले से ज्यादा सतर्क और सख्त हो चुका है. कर चोरी की रोकथाम के लिए आयकर विभाग आपके लगभग हरेक खर्च पर नजर रख रहा है. सूत्रों की मानें, तो आयकर विभाग की नजर रिटर्न जमा नहीं करने और अघोषित आय छिपाने वालों पर विशेष रूप से है. टैक्स चोरी करने वालों को इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची तैयार कर ली गयी है. प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर होटल और कंप्यूटर उपकरण दुकानों सहित अन्य के नाम हैं. जल्द ही आयकर विभाग की सभी विंग की कार्रवाई शुरू हो सकती है.
विभाग ने छापे मारने के लिए कई टीमों का गठन किया है. सूत्र की मानें तो आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी करने वाले कुछ होटल मालिकों के खातों का पता लगाने के लिए बैंकों से विजिट भी करना शुरू कर दिया है. टैक्स बकायेदार किस बैंकों से लेनदेन कर रहा है, उसके खाते का पता पैन नंबर के आधार पर लगाया जा रहा है, ताकि उस पर कार्रवाई कर सके. इधर, आयकर की नजर उन कारोबारियों पर है, जो रोजाना 10 से 20 हजार रुपये के पुराने बड़े नोट खाते में जमा कर रहे हैं और अबतक ढाई लाख रुपये से ज्यादा राशि जमा कर चुके हैं. आयकर विभाग लाखों रुपये की घड़ी और चश्मा खरीदने वालों पर भी नजर रखे हुए हैं. यानी, नोटबंदी के बाद जहां-जहां से लोग महंगे सामानों की खऱीद कर रहे हैं, वहां भी आयकर की पैनी नजर है. सूत्र बताते हैं कि महंगे सामानों की खरीद जो कर रहे हैं, उन्हें पैन कार्ड तो देना ही होगा, साथ ही कुछ मामलों में जिन कंपनियों से लोग सामान ले रहे हैं, उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह बड़ी खरीद करने वालों की सूचना विभाग दे.
टारगेट पर ये : सूत्र की मानें, तो होटल, कंप्यूटर उपकरण की दुकानें, रियल स्टेट, राइस मिलर, शेयर ब्रोकर, थोक कारोबारी, सीए, आर्किटेक्ट, आयकर सलाहकार, समेत उद्योगपतियों की सूची बनायी है.​
टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची तैयार, सूची में होटल और कंप्यूटर उपकरण सहित अन्य दुकानें सबसे ऊपर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें