Advertisement
ट्रैफिक पुलिस को 25 वाहन व पांच थाने बनेंगे स्मार्ट
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. पुलिस को स्मार्ट बनाये बिना शहर स्मार्ट नहीं हो सकता. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी को भागलपुर पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में 13 महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिनकी […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. पुलिस को स्मार्ट बनाये बिना शहर स्मार्ट नहीं हो सकता. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी को भागलपुर पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में 13 महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिनकी मंजूरी स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जरूरी है. डीआइजी के प्रस्ताव में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस के लिए नयी गाड़ी, ट्रैफिक सिग्नल और महिला थाना के लिए जमीन उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण बातें प्रस्ताव में है.
कुछ शहरी थानों को स्मार्ट लुक देने का प्रस्ताव
रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त को भेजे प्रस्ताव में शहरी क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण थानों को स्मार्ट बनाने का भी प्रस्ताव है. इन थानों में आदमपुर, तिलकामांझी, जीरोमाइल, बरारी और तातारपुर जैसे थाने हैं. अपनी परेशानी लेकर थाना आने वाले लोगों के लिए इन थानाें में बैठने की व्यवस्था, पेय जल, शौचालय की व्यवस्था होगी. इन थानों को आधुनिक उपकरणों से लैस कर स्मार्ट बनाया जायेगा.
स्मार्ट पुलिसिंग के बिना स्मार्ट सिटी को धरातल पर लाना मुश्किल है. पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए काफी कुछ किये जाने की जरूरत है. मैंने प्रमंडलीय आयुक्त को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जरूरी महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा की गयी है. कमिश्नर साहब से इस बारे में फोन पर बात भी हुई है.
वरुण कुमार सिन्हा, रेंज डीआइजी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement