27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को मिलेगा चार एकड़ में नया बस टर्मिनल

स्मार्ट सिटी. सरकारी डिपो में प्राइवेट बस स्टैंड को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, भेजा जायेगा प्रस्ताव भागलपुर स्मार्ट सिटी में अब एक नया बस टर्मिनल होगा. यह टर्मिनल शहर से दूर होगा और यहां से सभी जगह की कनेक्टिविटी (जुड़ाव) होगी. तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो पर शहर के अंदर चलनेवाली सिटी बस का ठहराव होगा. […]

स्मार्ट सिटी. सरकारी डिपो में प्राइवेट बस स्टैंड को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, भेजा जायेगा प्रस्ताव

भागलपुर स्मार्ट सिटी में अब एक नया बस टर्मिनल होगा. यह टर्मिनल शहर से दूर होगा और यहां से सभी जगह की कनेक्टिविटी (जुड़ाव) होगी. तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो पर शहर के अंदर चलनेवाली सिटी बस का ठहराव होगा. यहां प्राइवेट बस स्टैंड भी होगा.

भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड में रखा जायेगा प्रस्ताव

भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकारी बस डिपो के मामले में परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चुतर्वेदी से दूरभाष पर बातचीत में शहर से बाहर बस अड्डा बनाने का सुझाव दिया गया. उनके सुझाव को देखते हुए चार एकड़ जमीन में नये बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव बनेगा, जिसके बारे में डीएम को जमीन खोजने के लिए कहा जायेगा. स्मार्ट सिटी को देखते हुए जनसंख्या के बढ़ते दबाव में परिवहन सेवाओं में भी सुधार होगा.

इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए नया बस टर्मिनल बनेगा. तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो में प्राइवेट बस लगाने के विवाद को सुलझा लिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने दूरभाष पर परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी से बात की. प्रशासन सरकारी डिपो की जगह को दो भागों में बांट देगा. इन दो भागों में एक में सरकारी व दूसरे में प्राइवेट बस लगेगी. प्रधान सचिव ने प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. उन्होंने जिलाधिकारी से नक्शा व प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है, जिससे प्रस्ताव को मंजूरी मिल सके.

वर्ष 2012 से फंसा है पेच
अंग भवन के समीप जिला परिवहन कार्यालय जीर्ण शीर्ण भवन में चल रहा है. इस कार्यालय के लिए नये भवन में बनाने की बात हुई थी. इसके लिए वर्ष 2012 में परिवहन कार्यालय को शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित हुआ. यह कार्यालय सरकारी बस डिपो में बनने पर सहमति बनी. प्रस्ताव पर अंतिम मुहर के लिए परिवहन मुख्यालय भेज दिया गया, जो अब मंजूर होने की उम्मीद है.
तिलकामांझी के सरकारी बस डिपो को मिलेगा नया लुक
सरकारी बस डिपो से दो अलग-अलग गेट से बस का परिचालन होगा. सरकारी व प्राइवेट बस के परिचालन में समय का भी निर्धारण होगा. इससे प्राइवेट व सरकारी दोनों में यात्री को लेकर झंझट नहीं होगा. स्मार्ट सिटी की तरफ से एक कर्मचारी की तैनाती होगी, जो परिवहन व्यवस्था को नियंत्रित करेगा. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकारी डिपो की नयी बिल्डिंग में कैफेटेरिया, नया टिकट काउंटर, वाइफाइ जोन आदि रहेंगे. इस तरह सरकारी डिपो को नया लुक मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें