स्मार्ट सिटी. सरकारी डिपो में प्राइवेट बस स्टैंड को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, भेजा जायेगा प्रस्ताव
भागलपुर स्मार्ट सिटी में अब एक नया बस टर्मिनल होगा. यह टर्मिनल शहर से दूर होगा और यहां से सभी जगह की कनेक्टिविटी (जुड़ाव) होगी. तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो पर शहर के अंदर चलनेवाली सिटी बस का ठहराव होगा. यहां प्राइवेट बस स्टैंड भी होगा.
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड में रखा जायेगा प्रस्ताव
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकारी बस डिपो के मामले में परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चुतर्वेदी से दूरभाष पर बातचीत में शहर से बाहर बस अड्डा बनाने का सुझाव दिया गया. उनके सुझाव को देखते हुए चार एकड़ जमीन में नये बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव बनेगा, जिसके बारे में डीएम को जमीन खोजने के लिए कहा जायेगा. स्मार्ट सिटी को देखते हुए जनसंख्या के बढ़ते दबाव में परिवहन सेवाओं में भी सुधार होगा.
इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए नया बस टर्मिनल बनेगा. तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो में प्राइवेट बस लगाने के विवाद को सुलझा लिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने दूरभाष पर परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी से बात की. प्रशासन सरकारी डिपो की जगह को दो भागों में बांट देगा. इन दो भागों में एक में सरकारी व दूसरे में प्राइवेट बस लगेगी. प्रधान सचिव ने प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. उन्होंने जिलाधिकारी से नक्शा व प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है, जिससे प्रस्ताव को मंजूरी मिल सके.