भागलपुर : कड़ाके की ठंड व कोहरे से ट्रेन के लेट से आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार की रात 11:50 में भागलपुर से जम्मू के लिए रवाना होने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस अब शुक्रवार को रात 11:50 बजे रवाना होगी. गुरुवार को भागलपुर से सुबह 11:15 बजे रवाना होने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आठ घंटे लेट रात सात बजे आनंद बिहार के लिए रवाना हुई. गुरुवार को वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस रद्द रही. गुरुवार की डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटे लेट गुरुवार रात 12 बजे भागलपुर पहुंचेगी. डाउन ब्रह्मपुत्र मेले भी अपने नियत समय से छह घंटे लेट रात एक बजे भागलपुर पहुंची.
नवगछिया प्रतिनिधि के अनुसार कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें लेट चल रही हैं. आप 15954 हो अवध असम एक्सप्रेस नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 11:33 है. यह 10 घंटे लेट चल रही है. अप 28182 टाटा लिंक एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का 16:02 है जो छह घंटे लेट चल रही है. अप 12423 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय 17:13 है,
यह आधा घंटे लेट चल रही है. डाउन 15484 महनंदा एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 07:07 है. यह 26 घंटे लेट चल रही थी. डाउन 15910 अवध असम एक्सप्रेस का निर्धारित समय 11:40 है, यह छह घंटे लेट चल रही थी. डाउन 12424 राजधानी एक्सप्रेस का का समय 08:47 है, यह चार घंटे लेट चल रही थी. डाउन 28181 टाटा लिंक एक्सप्रेस का समय 04:00 है, यह छह घंटे लेट चल रही थी.