21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकनी से राहत नहीं छाया रहेगा घना कोहरा

भागलपुर में दिसंबर माह में टूटा तीन दशक का िरकाॅर्ड आज से गिर सकता है न्यूनतम तापमान भागलपुर : बिहार में घने कोहरे से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतम पारा बढ़ने की जगह गिरता जा रहा है. चेन्नई का असर कम होने के बाद भी जम्मू की ओर से आनेवाली ठंडी […]

भागलपुर में दिसंबर माह में टूटा तीन दशक का िरकाॅर्ड

आज से गिर सकता है न्यूनतम तापमान
भागलपुर : बिहार में घने कोहरे से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतम पारा बढ़ने की जगह गिरता जा रहा है. चेन्नई का असर कम होने के बाद भी जम्मू की ओर से आनेवाली ठंडी व बर्फीली हवाएं कम नहीं हो रही हैं. बुधवार को भी भागलपुर सहित कई शहर शीतलहर की चपेट में रहे. गुरुवार को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट होने की संभावना है जिससे राज्य में ठंड बढ़ेगी. भागलपुर में तो दिसंबर माह के अब तक के तापमान ने पिछले तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कनकनी से राहत…
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी दो दिनों तक सुबह में घना कोहरा रहेगा. दिन का पारा चढ़ता-उतरता रहेगा, लेकिन रात का पारा सामान्य से ऊपर जाने की संभावना अब कम है. दिन में धूप आने की संभावना है, लेकिन सुबह में घना कोहरा मात्र तीन किलोमीटर की दूरी के आस-पास रहता है, जो सूर्य की रोशनी को धरती तक नहीं पहुंचने देता है. बुधवार को धूप 10 बजते ही लगभग निकल गयी. हवा की रफ्तार भी काफी कम थी. इस कारण से लोगों को दिन में कनकनी कम लगी, लेकिन शाम में धूप के हटते ही ठंड बढ़ गयी.
मौसम की मार
राज्य में कोहरे ने ली आठ की जान
सारण में दो, नालंदा में दो, वैशाली में एक औरंगाबाद में एक व लखीसराय में दो मरे
पटना. घने कोहरे के कारण राज्य में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. मंगलवार देर रात व बुधवार सुबह को विभिन्न जिलों में हुए पांच बड़े सड़क हादसों में आठ की मौत हो गयी़ हादसे के कारण सारण में दो, नालंदा में दो, वैशाली में एक, औरंगाबाद में एक व लखीसराय में दो की जान चली गयी़ सारण जिले के तरैया थाने के छपिया
पलामू में दुर्घटना, रोहतास के आठ बरातियों की मौत : 15
राज्य में कोहरे ने ली आठ…
बिंद टोली गांव के पास एसएच 73 पर बुधवार की अहले सुबह ट्रक और मारुति कार की टक्कर में सीवान जिले के अमृत कुमार और शिवशरण शुक्ला की मौत हो गयी़ वहीं, नालंदा जिले के एनएच 31 पर भागनबिगहा थाना क्षेत्र के बाजार से दक्षिण मंगलवार की रात करीब नौ बजे स्कॉर्पियो व ट्रक की टक्कर में स्कॉर्पियो सवार नगरनौसा बाजार निवासी विद्यानंद यादव एवं मनीचक बांव निवासी लक्षण गोप की जान चली गयी़ इधर, वैशाली के लालगंज-फकुली मार्ग पर मौना चौक के समीप बुधवार की देर शाम बाइक दुर्घटना में मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाने के रजला गांव निवासी 50 वर्षीय रामबली महतो की मौत हो गयी. इधर, औरंगाबाद शहर से होकर
गुजरा (एनएच) दो पर बुधवार की सुबह राजमार्ग मुंशी बिगहा के समीप रोड पर पहले से खड़े ट्रक से तेज रफ्तार से आ रही एक इंडिगो कार टकरा गयी. इससे कारचालक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय-जमुई मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह शरमा गांव के सियाराम सिंह चिमनी भट्ठी के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार राजू कुमार व सोनू कुमार की मौत हो गयी. लोगों के अनुसार, ट्रक के नीचे दब कर दोनों युवक काफी दूर तक घसीटते चले गये तथा ट्रक भी कुछ दूर जाकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें