29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सड़कें होंगी स्मार्ट

स्मार्ट सिटी. छह माह में बन कर तैयार हो जायेंगी सड़कें सड़क को चौड़ी कर बीच में लगेगा सीमेंट का डिवाइडर डिवाडर के बीच में लगेगी एलइडी लाइट भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ ने प्रभात खबर को दी जानकारी भागलपुर : केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर्स द्वारा स्मार्ट सिटी की कंपनी भागलपुर स्मार्ट […]

स्मार्ट सिटी. छह माह में बन कर तैयार हो जायेंगी सड़कें

सड़क को चौड़ी कर बीच में लगेगा सीमेंट का डिवाइडर
डिवाडर के बीच में लगेगी एलइडी लाइट
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ ने प्रभात खबर को दी जानकारी
भागलपुर : केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर्स द्वारा स्मार्ट सिटी की कंपनी भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नाम से रजिस्ट्रेशन को स्वीकृति मिलने के साथ ही शहर को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पहल चरण में शहर की चार सड़कों को स्मार्ट बनाया जायेगा. इन सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा.
इन सड़कों का निर्माण भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा छह माह में कर लिया जायेगा. पहले चरण के लिए चिह्नित सड़कों में स्वामी विवेकानंद पथ, तिलकामांझी चौक, मुसहरी घाट, बरारी रोड शामिल है. जनवरी से इन सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरू किया जायेगा. इन सड़क को चौड़ा कर उसपर सीमेंट का पतला डिवाइडर लगाया जायेगा. डिवाइडर के बीच में बिजली के स्मार्ट खंभे लगाये जायेंगे जिस पर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. सड़क के डिवाइडर के बीच में स्मार्ट सिटी भागलपुर का लोगो लगाया जायेगा.
सड़क पर कचरा गिराने पर लगेगा जुर्माना : इन सड़कों के किनारे बॉयो टॉयलेट लगाया जायेगा, ताकि कोई सड़क किनारे गंदगी नहीं फैलाये. इतना ही नहीं डिवाइडर के बीच और सड़क किनारे स्मार्ट डस्टबीन भी लगाया जायेगा. इन सड़कों पर कोई कचरा गिराते पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहों पर एक स्क्रीन रहेगा जिसमें स्मार्ट सिटी में आने वाले लोगों का स्वागत करते दिखाया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के पहले चरण में भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की चार सड़कों को स्मार्ट बनाया जायेगा. छह माह में इन सड़कों को तैयार कर लिया जायेगा. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इन सड़कों के रख-रखाव के लिए भी योजना बनायी जायेगी, ताकि यह सड़क हमेशा सुंदर और साफ दिखे.
अनवीश कुमार सिंह, सीइओ, भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें