नवगछिया : भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व खेमस के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार सिंह नवगछिया के तीनटंगा दियारा के बिंदटोली में आगजनी व मारपीट में जख्मी हुए लोगों से मिले. पीड़ितों ने उन्हें बताया कि भोला मंडल के नेतृत्व में उसके लोगों ने हमारे घरों में आग लगी दी, माल मवेशी व घर के सारे समान लूट लिये. विरोध करने पर जानलेवा हमला किया, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसके बाद पूरी बस्ती को जला दिया. दबंग आज भी उन्हें धमकी दे रहे हैं.
Advertisement
बिंदटोली अग्निकांड पुलिस-अपराधी गंठजोड़ का परिणाम : भाकपा-माले
नवगछिया : भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व खेमस के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार सिंह नवगछिया के तीनटंगा दियारा के बिंदटोली में आगजनी व मारपीट में जख्मी हुए लोगों से मिले. पीड़ितों ने उन्हें बताया कि भोला मंडल के नेतृत्व में उसके लोगों ने हमारे घरों में आग लगी दी, माल मवेशी व घर के […]
काॅमरेड पंकज सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. नीतीश राज में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. तीनटंगा की घटना और भागलपुर में लाठीचार्ज के खिलाफ 16 दिसंबर को भागलपुर बंद एवं पूरे बिहार में प्रतिवाद दिवस मनाया जायेगा. उन्होंने मांग की कि विस्थापित आगजनी पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाये,
उन्हें मुआवजा व सुरक्षा दिया जाये और अपराधियों को फौरन गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नवगछिया में जमीन अधिकार प्रतिवाद सभा का आयोजन किया जायेगा.
मौके पर काॅ विंदेश्वरी मंडल, रामदेव सिंह, पुरुषोत्तम मंडल, योगेंद्र महतो, राज किशोर यादव, वकील मंडल, राधे मंडल, प्रमोद मंडल, पुलिस सिंह, संजय सिंह, कांग्रेस यादव, अनिल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement